सवाई माधोपुर 1 मार्च। सातवें जन औषधि सप्ताह की शुरुआत पर शनिवार को राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय एवं एएनएम ट्रेनिंग सेंटर के छात्र छात्राओं ने रैली निकाली।
सामान्य चिकित्सालय परिसर स्थित राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय परिसर में मुख्य अतिथि पीएमओ डॉ तेजराम मीना ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्य सैयद बलिग अहमद ने की। जबकि पीएमबीआई के सीनियर मार्केटिंग ऑफिसर व राजस्थान के नोडल हैड दिव्यांशु शर्मा विशिष्ट अतिथि रहे।
केंद्र संचालक चंदू शर्मा जन औषधि उत्पादों की जानकारी देकर आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। रैली नर्सिंग कॉलेज से शुरू हुई और सामान्य चिकित्सालय, जन औषधि केंद्र होकर एएनएम ट्रेनिंग सेंटर पहुंची जहाँ छात्र छात्राओं को पीएमबीआई की ओर से केप, टी शर्ट, डायरी व पेन वितरित किए गए।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।