जन औषधि चेतना रैली निकाली


सवाई माधोपुर 1 मार्च। सातवें जन औषधि सप्ताह की शुरुआत पर शनिवार को राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय एवं एएनएम ट्रेनिंग सेंटर के छात्र छात्राओं ने रैली निकाली।
सामान्य चिकित्सालय परिसर स्थित राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय परिसर में मुख्य अतिथि पीएमओ डॉ तेजराम मीना ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नर्सिंग महाविद्यालय के प्राचार्य सैयद बलिग अहमद ने की। जबकि पीएमबीआई के सीनियर मार्केटिंग ऑफिसर व राजस्थान के नोडल हैड दिव्यांशु शर्मा विशिष्ट अतिथि रहे।
केंद्र संचालक चंदू शर्मा जन औषधि उत्पादों की जानकारी देकर आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। रैली नर्सिंग कॉलेज से शुरू हुई और सामान्य चिकित्सालय, जन औषधि केंद्र होकर एएनएम ट्रेनिंग सेंटर पहुंची जहाँ छात्र छात्राओं को पीएमबीआई की ओर से केप, टी शर्ट, डायरी व पेन वितरित किए गए।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now