सवाई माधोपुर 23 जनवरी। अमरीका के जाने माने फिजिशियन व ग्लोबल हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के चेयरमैन डॉ लोकनाथ शांडिल्य ने गुरुवार को यहाँ देश के सबसे बड़े जन औषधि केंद्र का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी जन औषधि की सस्ती लेकिन उच्च गुणवत्ता वाली दवाएं आर्थिक रूप से कमजोर तबके के रोगियों के लिए वरदान साबित हो रही है।
डॉ शांडिल्य ने बताया कि पिछले चार साल से वे स्वयं जन औषधि दवाओं का रोगियों के लिए उपयोग कर रहे है जिनका मरीजों पर अच्छा परिणाम प्राप्त हुआ है। जन औषधि से न केवल रोगियों का पैसा बच रहा है बल्कि क़ीमत कम होने से रोगी पूरा उपचार लेकर स्वास्थ् हो रहे है। डॉ शांडिल्य ने बताया कि वे हर साल सवाई माधोपुर व जयपुर में निशुल्क स्क्रीनिंग कैम्प आयोजित करते हैं जिसमे आने वाले रोगियों को जन औषधि की उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाएं निशुल्क वितरित की जाती है। डॉ शांडिल्य के अनुसार अमरीका में दवाओं का मूल्य भारत की तुलना में कई गुना अधिक होने से लोग जन औषधि की जेनेरिक दवाओं की तरफ़ आकर्षित होने लगे हैं। डॉ शांडिल्य अपने कई रोगियों को जन औषधि की जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराते है। इस मौके पर केंद्र संचालक चंदू शर्मा ने डॉ शांडिल्य का स्वागत कर उनको स्मृति चिह्न प्रदान किया। केंद्र ऑनर श्रीमती तनुषा शर्मा भारतीय परंपरा के अनुसार तिलक लगाकर डॉ शांडिल्य का स्वागत किया। प्रबंधक प्रणय शर्मा ने उनको केंद्र का भ्रमण कराया और दवाओं के साथ साथ जन औषधि के सामाजिक सरोकारों के बारे में जानकारी दी। डॉ शांडिल्य के साथ रिटायर्ड कर्नल जेपी शर्मा ने भी केंद्र का अवलोकन किया और दवाओं की जानकारी ली। केंद्र संचालक ने उनका भी स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।