कुशलगढ़|विश्व टीबी दिवस के उपलक्ष में जन जागरण अभियान के तहत सोमवार को खंड मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सज्जनगढ़ के आशाओं एवं कार्यालय स्टॉफ कर्मियों के द्वारा सज्जनगढ़ कस्बे में चाहिए नेतृत्व अपार टीबी मुक्त हो संसार रैली का आयोजन किया गया। जिसमें सज्जनगढ़ ब्लॉक की सभी 38 ग्राम पंचायतो को 2025 में टीबी मुक्त करने का संकल्प लिया गया। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीलेश सोनी द्वारा रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इस दौरान बीपीएम पुष्पेंद्र जी एवं ब्लॉक हेल्थ सुपरवाइजर जुबेर खान एवं ऑफिस स्टाफ एवं कई आशा कर्मी मौजूद रही। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीलेश सोनी ने बताया की टीबी के लक्षण दिखने पर तत्काल समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाँच करवाकर राज्य सरकार द्वारा टीबी के मुफ्त इलाज लेकर बीमारी से निजात पा सकते है। किसी व्यक्ति को लगातार तीन हफ्ते से ज्यादा खांसी रहती हो, वजन घट रहा हो, सांस लेने में तकलीफ तो जैसे लक्षण दिखने पर तत्काल जाँच की आवश्यकता है। साथ ही स्वस्थ्य जीवन के लिए धूम्रपान एवं नशे से दूर रहकर बीमारी से बचा जा सकता है। स्वास्थ्यकर्मी अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य जाँच के दौरान एवं सर्वें के माध्यम से ऐसे मरीजों को राजकीय अस्पताल में लाकर इलाज करवाए। साथ ही अपने अपने क्षेत्र में भी जन जागरण के द्वारा टीबी के प्रति आमजन को जागरूक करने का कार्य करे।