जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट


सवाई माधोपुर के गजेंद्र को मिला का प्रथम एवं महेंद्र जाखड़ द्वितीय पुरस्कार,

प्रदेशवासी बढ़चढ़ कर ले रहे है हिस्सा

सवाई माधोपुर, 11 जुलाई। जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में सोमवार को सवाई माधोपुर जिले के दो प्रतिभागियों ने पहले ही दिन प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार हासिल किया है। जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट के तहत प्रदेश के सभी क्षेत्रों से बड़ी संख्या में वीडियो प्राप्त हो रहे हैं और लोग विशेषकर युवा वर्ग बढ़चढ़ कर इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले रहे हैं।
जिले के बाटोदा निवासी गजेंद्र सिंह सोलंकी प्रथम पुरस्कार के रूप में 1 लाख रूपए की धनराशि जीतने वाले प्रतिभागी रहे। वहीं नागौर जिले के कुचामनसिटी निवासी पुलिस कांस्टेबल महेंद्र जाखड़ जो वर्तमान में सवाई माधोपुर जिले के बामनवास थाने में कार्यरत है, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार रुपये की राशि के विजेता रहे।
जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता में मुख्यमंत्री द्वारा कि कई जनकल्याणकारी योजनाओं का समावेश कर गजेंद्र सिंह सोलंकी एवं महेन्द्र जाखड़ ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर अपलोड किया। जहां उन्हें प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार हासिल हुआ।
इसी प्रकार जालोर के जितेंद्र ने तीसरा स्थान प्राप्त कर 25 हजार रुपए की राशि प्राप्त की। साथ ही प्रदेश के 100 प्रतिभागियों ने एक-एक हजार रुपए के साथ प्रेरणा पुरस्कार प्राप्त किया।
उल्लेखनीय है कि सरकारी योजनाओं को प्रदेश के हर जरूरतमंद तक पहुंचाने के संकल्प को साकार करते हुए राज्य सरकार ने यह अभिनव प्रतियोगिता आयोजित की है। प्रतिभागी इस कांटेस्ट में #JanSammanJaiRajasthan के साथ वेबसाइट jansamman.rajasthan.gov.in पर पंजीकरण फॉर्म भरें, दिए गए फॉर्म में लिंक सबमिट करें और सबमिट बटन दबाएं। यह प्रतियोगिता 6 अगस्त तक चलेगी सभी इच्छुक प्रतिभागी अपने वीडियो बनाकर पोस्ट कर सकते हैं। प्रतिभागी प्रतियोगिता के नियमों का पालन करते हुए पात्रता मानदंडों को पूरा करें और हर दिन शानदार पुरस्कार जीतने का मौका पाएं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now