कुशलगढ़|कल मंगलवार दिनांक 6 मई 2025 को वैशाख शुक्ल नवमी तिथि पर जगदीश्वरी जगतजननी श्रीरामवल्लभा माता जानकीजी का प्राकट्योत्सव प्रातः सात बजे पीपली चौक स्थित श्री रघुनाथजी मन्दिर पर श्री हनुमत चरित्र प्रचार समिति के सानिध्य में श्रद्धा भक्ति पूर्वक मनाया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु भक्तजनों एवं माताओं-बहनों द्वारा जानकी जी की स्तुतियां अर्पित की जाएगी। मुख्य यजमान कार्तिक हरेन्द्र वसानिया पुजारी जयंतीलाल जोशी एवं पंच दशा नेमा महाजन समाज, पीपली चौक द्वारा उत्सव की व्यवस्था की जाएगी। ये जानकारी किंकर कपिल जोशी ने दी।