जानकी नवमी का अबूझ मुहूर्त आज रवि योग रहेगा
बौंली। बैसाख माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को सीता नवमी के नाम से जाता जाता हैं । इस दिन माता सीता धरती पर अवतरित हुई थी । इस दिन माता सीता की पूजा अर्चना से सभी मनोरथ पूरे होते हैं । आचार्य गौरी शंकर शर्मा बोरखेड़ा ने बताया कि जानकी नवमी स्वयं सिद्ध अबूझ मुहूर्त हैं। इस दिन विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन संस्कार,गृह निर्माण आदि संपन्न किए जाते हैं । वैशाख माह शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि 5 मई को सुबह 7 बजकर 38 मिनट से शुरू होगी । इस तिथि का समापन अगले दिन यानी 6 मई मंगलवार को सुबह 8 बजकर 41 मिनट पर होगा । उदयात के अनुसार 5 मई सोमवार के दिन सीता नवमी यानी जानकी नवमी मनाई जाएगी और इसी दिन व्रत भी रखा जाएगा। इस दिन जानकी स्त्रोत और जानकी स्तुति का विधिवत पाठ करने से माता जानकी की आशिर्वाद प्राप्त होता हैं और भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं । आचार्य गौरी शंकर शर्मा बोरखेड़ा ने बताया कि इस दिन रवि योग भी रहेगा । जानकी नवमी के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त 5 मई सोमवार को सुबह 08 बजकर 57 मिनट से 10 बजकर 37 मिनट तक रहेगा । दोपहर बाद 1 बजकर 58 मिनट से रात्रि 08 बजकर 18 मिनट तक हैं।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।