बी-नारायण गेट पर जनता क्लीनिक भवन का हुआ लाकार्पण

Support us By Sharing

बी-नारायण गेट पर जनता क्लीनिक भवन का हुआ लाकार्पण
तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. गर्ग एवं नगर निगम मेयर अभिजीत कुमार ने किया लोकार्पण
क्षेत्र के निवासियों को घरों के निकट उपलब्ध हो सकेगी चिकित्सा सुविधा – डॉ. गर्ग

भरतपुर। नगर निगम द्वारा करीब 23 लाख रूपये की लागत से बनाये गये बी-नारायण जनता क्लीनिक भवन का तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने लोकर्पण किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम के मेयर अभिजीत कुमार ने की।
लोकर्पण के बाद आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री के निरोगी राजस्थान संकल्प को पूरा करने के लिये राज्य सरकार कृत संकल्प है जिसके तहत शहर की गरीब बस्तियों में घरों के नजदीक चिकित्सा सुविधाऐं मुहैया कराने के लिये जनता क्लीनिक खोली जा रही हैं। भरतपुर में 10 जनता क्लीनिक खोलना प्रस्तावित था जिसके तहत 6 जनता क्लीनिक की स्वीकृति मिलने के बाद शुरू करवा दी गई है। इन क्लीनिकों में निःशुल्क उपचार जॉच एवं दवाईयों की मुफ्त सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
डॉ. गर्ग ने भरतपुर में कराये गये विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि शहर में वर्षा जल एवं गन्दे पानी की निकासी के लिये 378 करोड रूपये की परियोजना स्वीकृत कराकर कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है जो लगभग आगामी दो वर्षों में पूरी हो सकेगी। चिकित्सा सेवाओं के विस्तार की जानकारी देते हुये बताया कि क्षेत्र में चार महाविद्यालय थे जो अब बढकर 12 हो गये हैं जिनमें प्रमुख रूप से आयुर्वेद , होम्योपैथी, पब्लिक हैल्थ, कृषि , पशु विज्ञान , हिजामा थैरेपी, आयुर्वेद नर्सिंग, आयुष नर्सिंग एवं कन्या महाविद्यालय पीपला शामिल है। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा मंहगाई से राहत दिलाने के लिये चलाई गई फ्लैगशिप योजनाओं और महिलाओं को स्मार्ट फोन वितरण योजना की जानकारी देने के साथ ही आमजन से अपील की कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ लेने के लिये योजना से वंचित परिवार अपना पंजीयन आवष्यक रूप से करायें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये नगर निगम के महापौर अभिजीत कुमार ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि गरीब लोगों के स्वास्थ्य की चिन्ता करते हुये गरीब बस्तियों में जनता क्लीनिक शुरू की गई । उन्होंने आमजन से आग्रह किया कि जनता क्लीनिक की सेवाओं का लाभ उठायें। कार्यक्रम में जाटव महासभा समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह कैन , बौद्व जाग्रति संस्थान के अध्यक्ष रमेश वर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। प्रारम्भ में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. लक्ष्मण सिंह अतिथियों का स्वागत किया।
समारोह में पार्षद सतीष सोगरवाल, सुरेन्द्र कुमार , योगेन्द्र सिंह डागुर, कांग्रेस शहर अध्यक्ष डॉ दयाचन्द पचौरी , सेवर ब्लॉक अध्यक्ष दीनदयाल जाटव, डॉ. लोकपाल सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *