न्यू चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी

Support us By Sharing

छोटे-छोटे बच्चों ने पेश की राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी

शंकरगढ़ । क्षेत्र के सिंधी टोला में स्थित न्यू चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। छोटे-छोटे बच्चों ने राधा की मन मोहक झांकी पेश करके सबका मन मोह लिया। सीनियर कक्षा के बच्चों ने बांसुरी ,मटकी आदि का सुंदर क्राफ्ट बनाया जिसकी खूब तारीफ हुई। इस अवसर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।शंकरगढ़ के सिंधी टोला में स्थित न्यू चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के बच्चे ,अध्यापक तथा अन्य स्टाफ ने जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया। नर्सरी से कक्षा एक तक के छोटे-छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण की बहुत ही मोहक झांकी पेश करते हुए सुंदर नृत्य किया। जन्माष्टमी के इस अवसर पर राधा कृष्ण की झांकी के अलावा कई रचनात्मक क्रियाकलाप बच्चों द्वारा पेश किया गया। सीनियर क्लास के बच्चों ने मटकी, बांसुरी, मोर, कदंब का पेड़, गोकुलधाम, मथुरा में श्री कृष्ण का जन्म स्थान आदि विषयों पर बहुत ही सुंदर क्राफ्ट तैयार किया। जिसमे अमृता तथा शिमर प्रथम स्थान पर रहीं। बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमे वेदिका तथा कौस्तुभ ने बाजी मारी।जन्माष्टमी कार्यक्रम में विशेष रूप से शीतल सिंह, निकेता पांडे, सोनम सिंह आदि महिला अध्यापकों ने बहुत सहयोग किया। जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक प्रकाश चंद मिश्रा ने कहा कि बच्चों का कार्यक्रम बहुत ही काबिले तारीफ है। इस काम में लगे सभी टीचरों की मैं सराहना करता हूं। उन्होंने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए रचनात्मक क्रियाविधि पर इसी प्रकार आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधानाचार्य ओमप्रकाश गुप्ता, अध्यापक शीतल सिंह , अनुराग तिवारी, निकेता पाण्डेय,राहुल राव, सुशांत वर्मा, सुमन सिंह,संध्या सिंह, सत्येंद्र द्विवेदी, जय केसरवानी, रवि सिंह, जाहनवी जायसवाल, दल बहादुर सिंह, नीतू सिंह अंजली मिश्रा, अनिल ओझा, चंद्रमा तिवारी, अजय गुप्ता आदि अध्यापक अध्यापिका तथा छात्र-छात्र मौजूद रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!