गंगापुर जिले के उदेई मोड़ स्थित मनोरथ सिद्ध हनुमान मंदिर पर राधे-राधे भजन मंडली सदस्यो द्वारा मनमोहक भजनों व नृत्य की प्रस्तुतियों द्वारा मनाया गया जन्माष्टमी पर्व
भारतीय संस्कृति के अंतर्गत हिंदू धार्मिक त्योहार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व गंगापुर सिटी जिले के उदेई मोड स्थित मनोरथ हनुमान मंदिर पर मंदिर प्रांगण के विद्वान पुजारी की उपस्थिति में राधे-राधे भजन मंडली के भक्तगण महिला व पुरुषों द्वारा “मन में उमंग भई जय कन्हैया लाल की”,”हाथी घोड़ा पालकी जय कंहैया लाल की”,”गोकुल की गलियों में मच गया शोर पकड़ो पकड़ो आया नंदकिशोर”जैसी कई मनमोहक भजनों का गायन और महिला भक्तगणों द्वारा भजनों पर नृत्य कर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया राधे-राधे भजन मंडली से जुड़ी भक्त शकुंतला देवी शर्मा (शहर वाले) ने बताया कि उक्त मंदिर प्रांगण में अनेक वर्षों से प्रतिदिन राधे-राधे भजन मंडली के सदस्य बाल गोपालो,महिला व पुरुष भक्तगणों द्वारा प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में 5:30 बजे से 8:00 बजे तक अनेक भजनों को प्रस्तुत करने का कार्य भक्तिमय माहौल में किया जाता है ! महिला सदस्य शर्मा ने बताया कि उक्त श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रकाश,कृष्णा शर्मा ,उगंती बोहरा,संजू देवी,अनीता शर्मा, लवली देवी ,गंगा रेखा, शिखा शर्मा सहित अनेक महिला व पुरुष भक्तगण उपस्थित रहे