तेज रफ्तार का बरपा कहर जनरथ बस ने युवक को मारी जोरदार टक्कर समाया काल के गाल में
प्रयागराज। मिली जानकारी के मुताबिक जनपद के यमुनानगर करछना थाना क्षेत्र अंतर्गत पचदेवरा ग्राम सभा का रोड पार करते समय हाई स्पीड में आ रही रोडवेज जनरथ बस ने युवक को टक्कर मारते हुए निकल गई जिससे युवक के शरीर में गंभीर चोटे आ गई जब तक युवक को अस्पताल ले जाया गया तब तक उसके प्राण पखेरू उड़ चुके थे। डॉक्टरों ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने पंचनामा कर शव को चीरघर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वाहन चालक को पुलिस ने कस्टडी में ले जांच पड़ताल में जुट गई है।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।