गंगापुर सिटी |अपराध नियंत्रण एवं सुधार संगठन के राजस्थान स्टेट कोडिनेटर ने की ज़िला कलेक्टर महोदय श्रीमान डॉ.गौरव सैनी जी से की विशेष मुलाक़ात अपराध नियंत्रण एवं सुधार संगठन के राजस्थान राज्य के STATE COORDINATOR सारांश जैन ने ज़िला कलेक्टर महोदय श्रीमान डॉ गौरव सैनी जी से गंगापुर सिटी में व्याप्त अपराधों पर नियंत्रण लगाकर उन्हे जड़ से समाप्त करने हेतु विशेष चर्चा की तथा साथ ही कलेक्टर महोदय जी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ भी प्रेषित की ।। तथा सभी पदाधिकारीयो ने समाज में व्याप्त अपराध को समाप्त करने हेतु प्रशासन का सहयोग करने का संकल्प लिया।। इस उपलक्ष्य पर टीम ऑफिसर जगदीश प्रसाद जैन ,AREA SECRETARY श्री प्रेमप्रकाश जोनवाल ,डिप्टी टीम ऑफ़िसर जितेंद्र द्विवेदी जी , मनीष कोली ,सदस्य राजेश खंडेलवाल जी ,हेम कुमार ,कुलदीप ,देवेंद्र शर्मा जी ,गोविंद शर्मा जी आदि ने माला और साफ़ा पहनाकर आभार व्यक्त किया ।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।