जाट समाज बोला हम अपराधी नही क्यू उठाए गंगाजल

Support us By Sharing

– पीएम नमो एवं भाजपा प्रत्याशी कोली पर जताया विश्वास

– ईआरसीपी होगी हमारे लिए वरदान

भरतपुर|वैर तहसील के गांव धरसौनी में जाट समाज के गणमान्य नागरिकों की नुक्कड सभा किसान नेता शेर सिंह एवं पूर्व सरपचं नवाव सिंह की देखरेख में हुई,जिसमें समाज के कुछ लोगों के द्वारा भाजपा को वोट नही देने को उठवाई जा रही गंगाजल का विरोध जताया और गांव के जाट समाज ने स्पष्ट रूप से गंगाजल नही उठाने तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली पर विश्वास कायम कर 19 अप्रेल को भाजपा के पक्ष में मतदान करने का निर्णय लिया। जाट समाज के नेता बोले कि हम कोई अपराधी नही जो हम गंगा जल उठाए,राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही साल 1995-96 से सूखी पडी बाणगंगा नदी का चम्बल नदी से मिलान की उम्मीद जागी,विधानसभा चुनाव के समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारन्टी के तहत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के मध्य ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट को लेकर समझौता हुआ और केन्द्र सरकार ने ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट को हरी झण्डी दिखा दी,जिस पर पूर्वी राजस्थान के लोगों को अब पेयजल,सिंचाई को पानी मिलने की उम्मीद जाग गई,इस योजना से भरतपुर जिले के बाणगंगा,गम्भीर,रूपरेला आदि नदियों में चम्बल नदी का पानी आऐगा। जिससे किसान खुशहाल होंगे और पीने को मीठा पानी मिलेगा। गांव धरसौनी के जाट नेताओं ने कहा कि साल 1995 के बाद गांव के पास से गुजरने वाली बाणगंगा नदी में पानी की आवक नही हुई,जिसको लेकर साल 2018 में राज्य की भाजपा सरकार ने ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट को प्रस्ताव तैयार कर केन्द्र को भेजा,जिसकी चिन्ता साल 2018 से 2023 तक राज्य में रही कांग्रेस सरकार ने अच्छी तरह से नही की,केवल उक्त प्रोजेक्ट को लेकर राजनीति की ओर साथ ही राज्य की प्रजा को गुमराह किया। उन्होने कहा कि गैर भाजपा दल के कहने पर जिले के कुछ जाट नेता आरक्षण को लेकर वोटो की राजनीति कर रहे है,जो गैर कांग्रेस दल के नेताओं के कहने पर भाजपा के पक्ष में मतदान नही करने को लेकर जाट समाज पर गंगाजल उठावा रहे है,जो गलत है। जाट समाज कभी अपराधी नही रहा और ना ही किसी अन्य समाज को विरोधी,जाट समाज सभी समाज की हितैषी है और रहेगा। हम गंगाजल नही उठाऐंगे और 19 अप्रेल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कार्यशैली,व्यवहार और विकास के नाम पर भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली का साथ देंगे और अन्य समाज से भी आग्रह किया जाऐगा। जाट समाज धरसौनी के नेता नवाव सिंह,शेर सिंह,भगवान सिंह,चन्दराम डागुर,जीवन सिंह,बाबू सिंह,जोरामल डागुर,भानूप्रताप जाट,अलवो चौधरी आदि ने संकल्प लिया कि हम गंगाजल नही उठाऐंगे और गंगाजल उठवाने वाले लोगों का खुल कर विरोध करेंगे। हम भाजपा के साथ है। भाजपा ने आस्था का केन्द्र अयोध्या में करीब 500 साल के बाद भगवान श्रीराम मन्दिर तैयार कराया और देश का विदेशों में मान-सम्मान बढाया। उन्होने कहा कि भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली साल 2004 से 2009 तक बयाना लोकसभा से सांसद रहे,जिन्होने स्वयं के कार्यकाल में अनेक विकास कार्य कराऐं,आज भी गांव के लोगों को भाजपा पर विश्वास कायम है।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *