महाराजा जवाहर सिंह स्मारक समिति द्वारा जाट प्रतिभा एवं भामाशाह सम्मान समारोह हुआ आयोजित


महाराजा जवाहर सिंह स्मारक समिति द्वारा जाट प्रतिभा एवं भामाशाह सम्मान समारोह हुआ आयोजित

भरतपुर- महाराजा जवाहर सिंह स्मारक समिति द्वारा जाट प्रतिभा एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डीग कुम्हेर विधायक डॉ शैलेश सिंह थे। इस दौरान समारोह में बोलते हुए मुख्य अतिथि डॉ. शैलेश सिंह ने कहा कि प्रतिभा सम्मान से भविष्य में लोगों को अच्छा कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है ताकि मुश्किल के दौर में भी वे आगे बढ़ते रहे। इस दौरान डॉ सिंह ने भरतपुर में निर्माणाधीन जाट भवन की भी सराहना करते हुए कहा कि ये समाज के बुद्धिजीवी वर्ग की ही सोच का नतीजा है जो ऐतिहासिक बन रहा है। उन्होंने कहा कि भरतपुर रियासत के इतिहास को देखते हुए यहाँ जाट भवन जरुरी है। समारोह के विशिष्ठ अतिधि राजपरिवार सदस्य दीपराज सिंह ने कहा कि व्यक्ति और समाज के विकास में ही देश का विकास निहित है और महाराजा जवाहर सिंह स्मारक समिति द्वारा जाट समाज विकास की पहल सराहनीय है। समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. उदय भान सिंह ने महाराजा जवाहर सिंह स्मारक समिति द्वारा पिछले एक वर्ष में किये गये कार्यों की प्रगति प्रस्तुत की ।

समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना व अतिधि स्वागत से की गयी। संतकृपाल स्कूल के विरार्थियों ने निदेशक प्रमोद सिंह के नेतृत्व में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। आर्कीटेक्ट राहुल सिंह निर्माणाधीन पॉच मंजिला भवन का नक्शा प्रस्तुत किया। इस मौके पर नेशनल कुश्ती में मेंडल विजेता शीतल सिन सिन वार हीगौली सहित विभिन्न प्रतिभाओं सम्मानित किया गया। समारोह में सोलंकी हॉस्पीटल संचालक डॉ. राकेश सोलंकी, डॉ. मोहकम सिंह पूर्व सी.एम.एच.ओ. नीतन हॉस्पीटल के डॉ. अमर सिनसिनवार, टी.एम्. ग्रुप के सरदार हीरा सिंह व डॉ. गुरुदीप सिंह, उपमेयर गिरीश चौधरी एवं मीनू चौधरी, देवी सिंह कुन्तल, पूर्व समिति अध्यक्ष, ट्रान्सपोर्ट व्यवसाही बचन सिंह, गोरव सोगरवाल आई.ए.एस सहित चार सौ से अधिक भामाशाह एव नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में भरतपुर जिले एव प्रदेश का नाम रोशन करने वाली बालिका पहलवान शीतल हीगौली सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली पैतालीस प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर इंजीनियर महावीर सिंह तोमर, हीरा सिंह आर्य, सुधीरपाल सिंह, ओमप्रकाश सोगरवाल, अजय सिंह प्रेमी, थान सिंह सोलंकी, स्वरुप सिंह वर्मा रिटायर्ड आई.जी.. मनोज सिंह, समिति कोषाध्यक्ष जलसिंह फौजदार, केंद्रीय विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य सीपी सिंह , अनंत महिला शक्ति अध्यक्ष पूनम चौधरी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यकम का संचालन सुधीरपाल सिंह ने किया तथा सरदार सिहं ने सभी का आभार व्यक्त किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now