डीग शहर से जतिन गुप्ता व बाबी शर्मा को सदस्यता अभियान का संयोजक बने


डीग भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान के ज़िला संयोजक जगत गुर्जर के निर्देश पर सदस्यता अभियान के विधानसभा संयोजक गौरव सोनी ने अपनी कार्यकारणी का विस्तार करते हुई डीग शहर मंडल से सदस्यता अभियान का संयोजक जतिन गुप्ता को तथा सहसंयोजक मदनमोहन उर्फ़ बॉबी को नियुक्त किया है ।तथा सोनी ने इनसे ज़्यादा से ज़्यादा सदस्य जोंडते हुए सक्रिय रहने को कहा।


यह भी पढ़ें :  जैन समुदाय की आशाओं के दीप जैन विधायक
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now