जवाहर प्रदर्शनी एवं ब्रज यात्रा मेले का विधि पूर्वक हुआ समापन


जवाहर प्रदर्शनी एवं ब्रज यात्रा मेले का विधि पूर्वक हुआ समापन

डीग जिले में चल रहे श्री जवाहर प्रदर्शनी एवं बृज यात्रा मेले का समापन नेहरू पार्क में श्री श्री 1008 श्री त्यागी योगिराज जी महाराज बरसाना के मुख्यातिथ्य में विधि – विधान गणेश वंदना और पूजार्चना के साथ हुआ । वहीं मेले के समापन के दौरान स्कूली छात्राओं ने सरस्वती वंदना की । इस मौके पर नगरपरिषद आयुक्त नरसी लाल मीणा ने बताया कि विगत 11 दिन चले जवाहर पदर्शनी मेले का राष्ट्रीय ध्वज को सम्मानपूर्वक उतारकर वैधानिक रूप से समापन की घोषणा की गई । उन्होंने बताया कि मेले में अच्छा प्रदर्शन करने वाले व्यापारियों को नगरपरिषद द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया । वहीं उन्होंने कहा कि मेले के दौरान नगरपरिषद कर्मचारियों , जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन सहित मीडिया कर्मियों का बहुत सहयोग रहा जनता के विशेष अनुरोध पर श्री राधे ब्रज लोक कला समिति द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम रात्रि को आओ जीत किया गया जिसमें केसरिया बालम राजस्थानी मटका भवाई कालबेलिया घूमर नृत्य जिसे देखकर जनता बहुत विभोर हो गई नगर परिषद के सभापति निरंजन लाल टकसालिया राजाराम गुर्जर छतर सिंह गुर्जर नीटू परासरएवं कर्मचारी मौके पर मौजूद रहेजिसके लिए नगरपरिषद ने सभी का आभार व्यक्त करती है ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now