जेसीबी पलटने से ऑपरेटर समाया काल के गाल में
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के रानीगंज निवासी एक जेसीबी आपरेटर की जेसीबी पलटने से मौत हो गई। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्डम कराया गया। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक समरजीत आदिवासी पुत्र राम प्रकाश आदिवासी उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी रानीगंज,शंकरगढ़, प्रयागराज जेसीबी का ड्राइवर था। वह कुंडी,रीवा, मध्य प्रदेश पर रहकर काम करता था। जेसीबी को खड़ी करते समय जेसीबी गड्ढे में पलट गई जिससे समरजीत को गंभीर चोट लग गई। आनन फानन में उसे इलाज के लिए ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जनेह पुलिस ने परिजनों की सूचना पर मुकदमा पंजीकृत कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए त्योंथर भेज दिया। समरजीत का पैतृक गांव सोहरवा नई बस्ती है। जहाँ समरजीत के परिजन रहते हैं।परिजनों ने सोहरवा नई बस्ती में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना से परिवार में मातम छा गया।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।