आईएमएडी संस्थान में आयोजित हुई ग्राफिक डिजाइनिंग- डिजिटल ट्रेंड्स पर कार्यशाला
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) जीतो भीलवाड़ा लेडीज विंग द्वारा स्किल डेवलपमेंट (सक्षम) प्रोग्राम के तहत आईएमएडी संस्थान में ग्राफिक डिजाइनिंग और डिजिटल ट्रेंड्स पर विशेष कार्यशाला हुई। कार्यशाला की अध्यक्षा चेयरपर्सन नीता बाबेल ने की। इस अवसर पर स्पीकर के रूप में रचना मेहता ने कैनवा तथा अन्य एआई टूल्स के उपयोग के बारे में सिखाया। इंस्टीट्यूट के निदेशक गौतम मेहता ने प्रतिभागियों को इसका महत्व एवं आवश्यकता के बारे में बताया। इसका उपयोग बर्थडे, एनीवर्सरी के मैसेज को कार्ड के रूप में भेजना, कम समय में अधिक कार्य पूरा करना आदि के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला की कन्वेनर रचना मेहता एवं शोभिका खजांची ने कार्यक्रम में सहयोग किया। वाइस चेयरपर्सन जयवंती अजमेरा, सेक्रेट्री अमिता बाबेल, गौरी बाबेल, वनिता बाबेल, मधु लोढ़ा, प्रमिला गोखरू, अनुराधा चौधरी, लाड मेहता, सुनीता पीपाड़ा, प्रमिला गोखरू, रीना सिसोदिया, स्वीटी नैनावटी, चांदनी रांका, रजनी डोसी, सोनल मेहता, मधु मेडतवाल, आस्था बापना सहित 30 महिलाओं व प्रतिभागियों ने भाग ले कर ग्राफिक डिजाइनिंग का लाभ लिया। अंत में मुख्य सचिव अर्चना पाटोदी ने आभार व्यक्त किया।