जीतो चैप्टर भीलवाड़ा के तत्वावधान में लिया नवकार महामंत्र आराधना में सहभागिता का संकल्प


नमोकार कलश रथ की हुई लॉन्चिंग, चित्रकूटधाम में होगा जाप, सर्व समाज के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक

भीलवाडा।  नवकार महामंत्र अद्भुत आध्यात्मिक शक्ति का अहसास कराने वाले सर्व कल्याणकारी एवं मंगलकारी महामंत्र है। केवल इस वर्ष ही 9 अप्रैल को नवकार महामंत्र दिवस नहीं मनाया जाकर हमारा यह संकल्प साकार हो जाए कि हर वर्ष दुनिया इस दिन को नवकार महामंत्र दिवस के रूप में मनाए। यह बात जीतो भीलवाड़ा चैप्टर के तत्वावधान में 9 अप्रैल को चित्रकूट धाम में सुबह 8.01 बजे से 9.36 बजे तक होने वाले नवकार महामंत्र जाप में हर समाज और वर्ग की भागीदारी के लिए नगर निगम के महाराणा प्रताप सभागार (टाउनहॉल) में हुई सर्व समाज के प्रतिनिधियों की बैठक में सामने आई। बैठक के अंत में अतिथियों एवं सर्व समाज के प्रतिनिधियों ने नमोकार कलश रथ की लॉन्चिंग करते हुए इसे भीलवाड़ा शहर में जन-जन तक इस आयोजन का संदेश पहुंचाने के लिए रवाना किया। जीतो भीलवाड़ा चैप्टर के संस्थापक अध्यक्ष महावीरसिंह चौधरी ने कहा कि 9 अप्रैल को दुनिया के 100 से अधिक देशों में और भारत में 6 हजार से अधिक स्थानों पर लोग एक साथ नवकार महामंत्र की आराधना करेंगे। दिल्ली के विज्ञान भवन में होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि चित्रकूटधाम से होने वाले इस आयोजन के साथ दिल्ली में प्रधानमंत्री की मौजूदगी में होने वाले कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी शहरवासी देख सके इसके लिए प्रमुख चौराहों पर एलईडी लगाई जाएगी। आयोजन में अधिकाधिक जन भागीदारी के लिए स्कूलों, फैक्ट्री, व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर भी इस समय नवकार महामंत्र जाप हो इसके लिए प्रेरित किया जा रहा है। बैठक में मुख्य अतिथि सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि नवकार महामंत्र दिवस पर सामूहिक जाप से दुनिया को शांति एवं आध्यात्म के पथ पर चलने का संदेश जाएगा। विधायक अशोक कोठारी ने कहा कि नवकार महामंत्र जगत और प्राणी मात्र के कल्याण की कामना करने वाला है। जीतो भीलवाड़ा चैप्टर के पूर्व अध्यक्ष त्रिलोकचंद छाबड़ा, अध्यक्ष मीठालाल सिंघवी ने भी सम्बोधित किया। शांतिभवन श्रीसंघ के अध्यक्ष राजेन्द्र चीपड़, दिगंबर जैन समाज के वरिष्ठ श्रावक सोहनलाल गंगवाल, तेरापंथ सभा भीलवाड़ा के अध्यक्ष जसराज चौरड़िया, श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के नेमकुमार संघवी, अहिंसा भवन श्रीसंघ के अध्यक्ष महेन्द्र छाजेड़ ने भी विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आयोजन को सफल बनाने में सकल समाज की ओर से पूर्ण सहयोग मिलेगा। बैठक में माहेश्वरी समाज के कैलाश कोठारी, अशोक बाहेती, केदार गगरानी, समाजसेवी बाबूलाल जाजू, बनवारी सोमानी, जीतो के राजेन्द्र गोखरू, जयकुमार पाटनी, लोकेश अजमेरा, सिद्धार्थ कावड़िया, महावीर कच्छारा, ललित डोसी आदि भी मौजूद थे। अंत में आभार राजेन्द्र पोखरना ने व्यक्त किया। संचालन नवकार दिवस आयोजन कोऑर्डिनेटर निशांत जैन द्वारा किया गया।
15 हजार पंजीयन, 50 हजार का टारगेट
जाप स्थल चित्रकूटधाम में व्यापक तैयारियां की जा रही है। अब तक भीलवाड़ा शहर में 15 हजार से अधिक पंजीयन हो चुके है पर हमारा लक्ष्य है 50 हजार लोग इसमें सहभागी बनकर दुनिया को संदेश दे कि धर्मनगरी भीलवाड़ा अध्यात्म जागरण का अलख जगाने को तैयार है।
पूर्व संध्या पर आयोजित होगी भजन संध्या
जीतो यूथ विंग के सिद्धार्थ अजमेरा ने बताया कि विश्व नवकार दिवस की पूर्व संध्या पर 8 अप्रैल शाम 7 से रात 10 बजे तक जीतो भीलवाड़ा चैप्टर की ओर से राजेन्द्र मार्ग स्कूल ग्राउण्ड में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। भजन संध्या में मशहूर भक्ति गायक ऋषभ जैन एवं संभव जैन द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now