जीतो के मीठालाल सिंघवी अध्यक्ष एवं मुख्य सचिव मनीष शाह हुए नियुक्त


जीतो सकल जैन समाज की सबसे सशक्त अंतरराष्ट्रीय संस्था है, देश भर में जितो के 69 चैप्टर क्रियाशील है

भीलवाडा। जीतो भीलवाड़ा चेप्टर के कार्यकाल 2024-26 के लिए अध्यक्ष पद पर समाजसेवी मीठालाल सिंघवी एवं मुख्य सचिव पद पर युवा व्यवसायी मनीष शाह चुने गए। सकल जैन समाज की सबसे सशक्त अंतरराष्ट्रीय संस्था जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन जीतो के देश भर में 69 चैप्टर है जो पूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया से सतत क्रियाशील है। भीलवाड़ा में जीतो का प्रारंभ वर्ष 2013 में हुआ। वर्तमान सदस्य संख्या में 25 एफसीपी सीपी, 405 पैटर्न, 427 लेडिस तथा 568 यूथ सदस्य हैं। जीतो के प्रमुख प्रोजेक्ट में आर्थिक सक्षमीकरण में बिजनेस नेटवर्क, इनक्यूबेशन, इनोवेशन, एंजल नेटवर्क, प्रोफेशनल फॉरम, जॉब्स, एजुकेशन लोन आदि शामिल है। इसी प्रकार शिक्षा के लिए सिविल सर्विसेज, ज्यूडिशरी, बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर, इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस आदि में प्रवेश-चयन हेतु मार्गदर्शन एवं हॉस्टल सुविधा प्रदान करता है। सेवा के क्षेत्र में साधु साध्वी भगवंतो की निशुल्क चिकित्सा, माइनॉरिटी, मेट्रीमोनी, जरूरतमंद विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु ब्याज मुक्त शिक्षा ऋण आदि शामिल है। मुख्य सचिव ने बताया कि शीघ्र ही यूथ विंग एवं लेडीज विंग की कार्यकारिणी एवं सभी प्रोजेक्ट्स पर कन्वीनर नियुक्त कर हर प्रोजेक्ट पर प्रभावी तरीके से पूरे 2 वर्ष तक निरंतर इवेंट्स सेमिनार्स वर्कशॉप्स आदि आयोजित करके समाज को लाभान्वित करने का पूरा प्रयास करेंगे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now