जीव अनुकंपा संस्थान ने लगाए परिंडे, मूक जीवो को की पीने के पानी की व्यवस्था


गंगापुर सिटी 26 अप्रैल| पंकज शर्मा|जीव अनुकंपा संस्थान की ओर से पक्षियों के लिए पीने के पानी हेतु परिंडा अभियान शुरू किया, पक्षियों के साथ-साथ गाय, कुत्ता, बिल्ली, बंदर, एवं अन्य मूक प्राणियों के लिए भीषण गर्मी से निजात पाने हेतु पीने के पानी की व्यवस्था शुरू की है ।संस्थान के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता एमबीएम ने बताया कि एक परिंडा मेरा भी अभियान में संस्थान द्वारा जगह-जगह परिंडे लगाए जा रहे हैं। एवं अन्य प्राणियों के लिए भी रोजाना पानी की व्यवस्था की जा रही है, संस्थान द्वारा विगत 6 माह से सभी मूक प्राणियों के संरक्षण हेतु उनको भोजन की व्यवस्था की जा रही है जिसमें एक हजार से अधिक व्यक्ति एक रुपया रोजाना देकर इस कार्यक्रम मैं अपना सहयोग कर रहे हैं।कोई भी इच्छुक व्यक्ति संस्थान से जुड़ सकता है ।आज के परिण्डा कार्यक्रम में सुनील गर्ग ,हरिओम सैनी अंकित शर्मा, राधा गुप्ता पवन मंगल, रोहन मंगल मुस्कान गुप्ता, खुशी शर्मा सूरज सैनी, वंदना सैन, गोरा मीणा ,आदि सदस्यों ने भाग लिया उक्त जानकारी संस्थान अध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने दी।

Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now