गंदगी और बदबू से आसपास का क्षेत्र हो रहा दूषित
करौली। जिला करौली में बहने वाली जीवनदायनी भद्रावती नदी के हालात जिला प्रशासन एवं नगर परिषद की अनदेखी की के चलते बेहद खराब एवं बदहाल है नदी के पेटै में गंदगी और कचरा डालकर इसका स्वरूप बिगड़ने के साथ इसके सौंदर्य करण पर ग्रहण लगा है। किसी समय करौली को पेयजल की आपूर्ति के साथ आसपास के क्षेत्र को संचित करने वाली भद्रावती नदी इस समय अपने हालात पर आंसू बहा रही है प्रशासन की अनदेखी के चलते आम लोगों सहित प्रशासन द्वारा भी इसका स्वरूप बिगड़ने का कार्य किया जा रहा है नदी क्षेत्र व परकोट के आसपास अतिक्रमण हो गए हैं नदी में गंदे व बदबूदार कचरा डालकर नदी को पाटने के साथ इसके आसपास को क्षेत्र को दुषित बना दिया है। प्रमुख समाजसेवी वेद प्रकाश मंगल द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर नदी के पेटे की सफ़ाई कराकर सौंदर्य करण की मांग की है पत्र में लिखा है कि सुप्रसिद्ध मदन मोहन मंदिर के सामने भद्रावती नदी बहती है इसके किनारे रानी बाग शिवकुड बैठे हनुमान मंदिर शिवविलास जामा मस्जिद सहित बाग बगीचे हैं परकोटे के पास राजा गोपाल सिंह की छतरी है पूर्व पालिका अध्यक्ष राजा राम गुर्जर द्वारा क्षेत्र का विकास कराया गया लेकिन वह ऊंट के मुंह में जीरा है बैठे बालाजी मंदिर के रास्ता कचरा कीचड़ और गंदगी से अटा पड़ा हुआ है किसी जमाने में राजा रजवाड़ा के वक्त रानी के बाग़ शिवकुड के पास से करौली को पेयजल सप्लाई की जाती रही लेकिन नदी में गंदगी से यह क्षेत्र बदहाल स्थिति में है बैठे हनुमान मंदिर पर आसपास क्षेत्र के प्रतिदिन सैकड़ो श्रद्धालु सवामणि छप्पन भोग गोठ करने आते हैं लेकिन मंदिर का रास्ता गंदा कचरा डालने से किचड़ और गंदगी और बदबू से बदहाल है मंगल ने राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से नदी की साफ सफ़ाई कराकर इस क्षेत्र के सौंदर्य करण की मांग रखी है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।