खूंटखेडा एवं अड्डा के राजकीय स्कूलों में 300 विद्यार्थियों को वितरित की जर्सी


खूंटखेडा एवं अड्डा के राजकीय स्कूलों में 300 विद्यार्थियों को वितरित की जर्सी

सूरौठ। गांव खूंटखेडा एवं अड्डा के राजकीय स्कूलों में गुरुवार को भामाशाह नरोत्तम सिंह तंवर अड्डा की ओर से 300 विद्यार्थियों को गर्म जर्सी वितरित की गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लखन सिंह खटाना थे। सर्दी के मौसम में गर्म जर्सी मिलने पर विद्यार्थी प्रसन्न हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि गांव खूंटखेडा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय व अड्डा के राजकीय प्राइमरी स्कूल में जर्सी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय गुर्जर देवसेना के राष्ट्रीय महासचिव नरोत्तम सिंह तंवर अड्डा ने स्कूल के बालक- बालिकाओं को 300 जर्सियों का वितरण किया। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी खटाना ने भामाशाह नरोत्तम सिंह का आभार जताया।


यह भी पढ़ें :  5 स्टार प्रेस क्लब के हुए चुनाव
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now