लालसोट 22 दिसम्बर। अनुराग सेवा संस्थान लालसोट द्वारा शनिवार को अनुराग शिक्षा पूर्णता अभियान के अन्तर्गत रा उ मा वि बिलौना खुर्द सहित चार विद्यालयों में पिता विहीन व छोटे बालक – बालिकाओं को 92 जर्सियां वितरित की गई।
रा उ मा वि ’बिलौना खुर्द’ में आयोजित जर्सी वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य एवं शिक्षाविद रत्तीराम मीना ने कहा कि जरुरतमंदो एवं वंचितों की सेवा करना ईश्वर की सेवा करने के समान है। मानव सेवा में ही जीवन की सार्थकता है। उन्होंने कहा कि संस्थान द्वारा मानव व जीवों के लिए किए जा रहे कार्य अनुकरणीय है। हमें भी मानवीय जीवन के मूल्यों का उत्थान करने के लिए आगे आना चाहिए।
इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक संयोजक सियाराम शर्मा ने संस्थान की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि संस्थान पिछले 30 वर्षों से अनवरत सेवा कार्यों में सक्रिय सहभागिता निभा रहा है। आगामी 31 वें वर्ष में संस्थान द्वारा विभिन्न साहित्यिक सांस्कृतिक बौद्धिक क्रीड़ा धार्मिक सामाजिक सरोकार से जुड़े 31 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम मीणा ने आभार जताते हुए कहा कि संस्थान द्वारा संचालित सभी गतिविधियां सच्चे मायने में मानव, समाज, प्रकृति व ईश्वर की सेवा है। मंच संचालन ओम प्रकाश मीना ने कियां जर्सियां पा कर बालक बालिकाओं के चेहरे खिल उठे।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच हंसराज मीना, संस्थान प्रेस सचिव अनुराग तिवाड़ी, बृजमोहन नावरिया, प्रभु पटेल, पूनी राम पटेल, प्रहलाद गुर्जर, बाबू लाल शर्मा, हनुमान मीना, मोहन मीना, राजेन्द्र मीना, भरत मीना, जगदीश बैरवा, ब्रजमोहन गुर्जर, श्याम लाल मीना सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
शनिवार को ही संस्थान द्वारा राजकीय संस्कृत उच्च प्राथमिक विद्यालय नया डेरा, डिगो, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पक्का धोरा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय झूपडियां राजावतान में भी पितृ विहीन बालक बालिकाओं को उनी जर्सियां वितरित की गई।