आज दिनांक 24.12.24 को सेवानिवृत्त अध्यापक श्री शंकर लाल मीणा द्वारा रा.उ.प्राथमिक विद्यालय कुआगाँव में जरूरत मंद 26 बालक – बालिकाओं को जर्सीयां वितरित की गई।प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार गुर्जर ने बताया कि शकर लाल मीना इसी विद्यालय से लगभग 6माह पहले रिटायरमेंट हुए थे। जिन्होंने जरूरतमंद 26 छात्र छात्राओं को जर्सियां वितरित की गई। शंकर लाल मीना मूलतः बंदेडिया ग्राम चौथ के बरवाड़ा के निवासी है

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।