अपना घर सेवा समिति द्वारा गरीब बच्चों की जर्सी वितरित


अपना घर सेवा समिति द्वारा गरीब बच्चों की जर्सी वितरित

कामां। अपना घर सेवा समिति इकाई द्वारा कामां के गांव छिछरबाडी के महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय में जरूरतमंद बच्चों के लिए सर्दी से बचाव के लिए जर्सी वितरित की गई।
अपना घर सेवा समिति इकाई के अध्यक्ष खेमराज खंडेलवाल ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक लालसिंह जरूरतमंद बच्चों के लिए जर्सी वितरण के इस पुनीत कार्य के लिए बहुत प्रशंसा की व सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन जगदीश प्रसाद शर्मा द्वारा किया गया कार्यक्रम में प्रेमचंद शर्मा,सुरेश सोनी एवं विद्यालय स्टाफ संजय लवानिया, रमनलाल सैनी,भूपेंद्र सिंह,जोगेंद्र सिंह,तेजराम शर्मा,पूनम सोनी,निहाल सिंह, गोविंद सिंह,धर्मवीर सहित अन्य मौजूद थे।
फोटो कैप्शनः-कामां 1-कामां के गांव छिछरबाडी में जर्सी वितरण के दौरान अतिथियों का सम्मान करते हुए।


यह भी पढ़ें :  डॉ गर्ग ने पक्का बाग में नवनिर्मित जनता क्लीनिक भवन का किया लोकार्पण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now