जरूरतमंदों को जर्सी का वितरण किया


जरूरतमंदों को जर्सी का वितरण किया

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। क्षेत्र के गरीब जरूरतमंद आदि लोगों के बच्चों को ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए डॉ कपिल जैसवाल, प्रमोद 8 लाइन, राम सिंह गुर्जर ठेकेदार आदि के सहयोग से गडिया लोहार के बच्चे एवं कोलड़ा के ईंट भटै आदि पर काम करने वाले जरूरतमंद बालक, बालिकाओं को करीब 50 से अधिक जर्शियों का वितरण किया गया वितरण कार्यक्रम में अरविंद सिंह राठौड़, रूप सिंह खटाना, लादूराम 8 लाइन, प्रमोद सिंह राजावत एवं नरेंद्र सैनी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  भाजपा एसटी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष का स्वागत
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now