घर के सामने ज्वेलर की गोली मारकर हत्या


घर के सामने ज्वेलर की गोली मारकर हत्या
दुकान बंद कर पैदल ही लौट रहा था, सरेआम 2 बैग लूट ले गए बदमाश

बयाना (भरतपुर) दुकान से घर लौट रहे सर्राफा व्यापारी को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी।बदमाश व्यापारी से दो बैग लूट कर ले गए। गंभीर रूप से घायल व्यापारी को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। मामला भरतपुर के बयाना कस्बे का है बयाना के छिपी गली में रहने वाले साहिल उर्फ मन्नी (25) पुत्र बबलू जैन की कस्बे में जवाहर चौक में ज्वेलरी की दुकान है। शनिवार शाम करीब 7:15 बजे मन्नी रोजाना की तरह दुकान बंद करने के बाद पैदल ही अपने घर लौट रहा था। घर के सामने पहुंचते ही बाइक पर आए 2 बदमाश मन्नी के सीने मे गोली मार दी और उसके दो बैग ले गए।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

फायरिंग की आवाज सुनकर मन्नी के परिजन घर के बाहर निकले और उसे गंभीर हालत में सीएचसी लेकर गए। उसे तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने चारों ओर नाकाबंदी कर दी। मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी ओमप्रकाश किलानिया ने बताया – बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी कराने के साथ टीमें गठित कर रवाना कर दी गई है। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरो को देखा जा रहा है। जल्दी बदमाशों का सुराग लगाकर घटना का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  शिक्षकों की प्रमुख मांगों को लेकर शिक्षक संघ (सियाराम) विधानसभा पर करेगा प्रदर्शन

सराफा कारोबारियो में गुस्सा

घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी मृदुल कच्छावा बयाना पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों से मामले की जानकारी ली। एसपी मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इधर उधर, घटना की सूचना पर व्यापार महासंघ के संरक्षक पवन गोयल, अध्यक्ष विनोद सिंघल , भाजपा जिला अध्यक्ष ऋषि बंसल, भाजपा नेत्री डॉ.रितु बनावत, सर्राफा स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष मुकेश सोनी सहित तमाम सराफा कारोबारी और जैन समाज के लोग अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंच गए। गुस्सा जताते हुए जल्द ही मामले के खुलासे की मांग की है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now