ज्वेलर की हत्या व लूट का मामला, बाजार बंद, व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

Support us By Sharing

ज्वेलर की हत्या व लूट का मामला, बाजार बंद, व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

बयाना 29अक्टूबर ।घर के पास ही ज्वेलर को गोली मार हत्या करने वाले लुटेरों ने दुकान से घर तक 150 मीटर के रास्ते में पैदल घूमकर रैकी की थी। घर के सामने ही दो लुटेरों ने ज्वैलर से बैग छीनने का प्रयास किया। जब बैग नहीं छोड़ा तो बदमाशों ने पिस्टल को सीने से सटाकर कर गोली चला दी। पुलिस ने बदमाशों की बाइक को ज्वेलर के बैग से आईडेंटीफाई किया है। मामला भरतपुर के बयाना का है।
घटना के तुरंत बाद एक्टिव हुई पुलिस ने शनिवार रात 12 बजे तक जगह-जगह बाजार में दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया है। इसके लिए रात को दुकानदारों को बुलवाकर दुकानें खुलवाई गई। फिलहाल बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है।
ASP ओमप्रकाश किलानिया ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में संदिग्ध दिखाई दिए दोनों लोग ही वारदात को अंजाम देने वाले है। इसकी पुष्टि हो गई है। आरोपियों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है। संभवतया बदमाश धौलपुर जिले के हैं। जल्द घटना का खुलासा होगा। फुटेज को बॉर्डर के जिलों धौलपुर और करौली के थानों को बदमाशों की पहचान के लिए भेजा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही बदमाशों का पता लगाने में जुटी है। पुलिस टीमें गठित कर रवाना की गई है। बदमाशों के वारदात के बाद डांग इलाके से होते हुए धौलपुर या करौली जिले में जाने की संभावना है।
बैग नहीं छोड़ा तो मार दी गोली
ज्वैलर के चाचा प्रबल कुमार जैन ने बताया कि हमारी दुकान बयाना स्थित जवाहर चौक में है। शनिवार शाम करीब सात बजे भतीजा साहिल दो बैग लेकर दुकान से घर के लिए निकला था। एक बैग में लेपटॉप था तथा दूसरे बैग में दो सोने की चेन और 37 हजार रुपए नगद थे।
घर के बाहर ही बदमाशों ने पहले बैग छीनने का प्रयास किया। घटना के समय मैं दूसरी मंजिल पर बालकनी में घूम रहा था। भतीजे ने बैग नहीं छोड़ा तो एक बदमाश ने सीने से पिस्टल सटाकर गोली मार दी। भतीजा जमीन पर गिर पड़ा और बदमाश बैग छीनकर भाग गए। गोली मारने वाले ने बदमाश ने लाल शर्ट व सफेद पेंट पहनी हुई और केसरिया रंग के गमछे को सिर पर बांध रखा था। दूसरे बदमाश स्लेटी कलर की शर्ट व नीले रंग की जींस की पेंट पहनी हुई थी।
सर्राफा कारोबारियों में आक्रोश, बाजार बंद
घटना के विरोध में व्यापारिक संगठनों ने रविवार बाजार बंद का ऐलान किया है। सुबह से ही सर्राफा बाजार की सभी दुकानें बंद हैं। घटना से सर्राफा कारोबारियों में खासा आक्रोश दिखाई दे रहा है। उधर, मृतक ज्वेलर के घर के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है। ज्वेलर के रिश्तेदारों का उसके घर पर आना शुरू हो गया है। मृतक ज्वेलर का तीन पीढ़ियों से सर्राफा कारोबार है। उसके दादा सूखा सुनार कस्बे के जाने माने सर्राफा कारोबारी रहे थे। संभवतः इसी को देखते हुए बदमाशों ने ज्वेलर साहिल जैन को टारगेट किया है।
बदमाशों को पकड़ने की मांग-
घटना के विरोध में बाजार बंद रखकर जवाहर चौक सर्राफा बाजार में व्यापारी जुटे है। भाजपा जिला अध्यक्ष ऋषि बंसल, व्यापार महासंघ अध्यक्ष विनोद सिंघल, व्यापार महासंघ संरक्षक पवन गोयल, व्यापार संघ अध्यक्ष जानकी प्रसाद सामरी, सराफा स्वर्णकार व्यापार संघ अध्यक्ष मुकेश सोनी, व्यापार संघ महामंत्री डॉक्टर शैलेंद्र गुर्जर, पार्षद प्रबल शर्मा, पार्षद दिलीप सोनी, पार्षद कुलदीप शर्मा सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद हैं। पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल करते हुए बदमाशों को जल्दी *

पकड़ने की मांग कर रहे हैं।
ये है मामला –
शनिवार शाम करीब 7:15 बजे छीपी गली में रहने वाले साहिल उर्फ मन्नी (25) पुत्र बबलू जैन की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के समय ज्वेलर साहिल रोजाना की तरह दुकान बंद करने के बाद पैदल ही अपने घर लौट रहा था। घर के सामने पहुंचते ही बाइक पर आए 2 बदमाशों ने मन्नी के सीने में गोली मार दी और गहनों से भरे दो बैग लूट ले गए थे।
जानकारी के अनुसार साहिल के दो छोटे भाई हैं। जिनमें एक भाई वकील है। वहीं सबसे छोटा भाई पढ़ाई कर रहा है।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *