पिताजी की शोक बैठक में परिवार सहित श्री गौसेवा मित्रमंडल के गौग्रास रथ में किया गौग्रास
भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) जिंदल सॉ लिमिटेड के एचआर हेड शशिभूषण सिन्हा ने अपने पिताजी के स्वर्गवास होने पर रखी गयी। श्रद्धांजलि बैठक में सपरिवार श्री गौसेवा मित्रमंडल के गौग्रास रथ में गौग्रास किया गया एवं परिवार द्वारा गौरथ में उपलब्ध हरे चारे गुड़ फल इत्यादि को शहर में विचरण कर रही निराश्रित गौमाताओं को खिलाया गया। सिन्हा परिवार द्वारा इस शोक संतृप्त अवस्था में भी सेवाभाव को देख वहां उपस्थित सभी प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा उन्मुक्त ह्रदय से प्रसंशा की गयी एवं इसे दूसरों के लिए प्रेरणादायी बताया। वहाँ उपस्थित गणमान्य जनों ने कहा कि सिन्हा परिवार द्वारा ह्रदय में जीवदया एवं गौसेवा का यह भाव को देखकर वे सभी अभिभूत है एवं इस प्रकार के नवाचारों से समाज में सेवा प्रकल्पों को प्रोत्साहन मिलेगा। इस अवसर पर शशिभूषण सिन्हा ने अपने पिताजी को याद किया एवं कहा कि सिन्हा परिवार अपने ह्रदय में प्राथमिक काल से ही सेवाभाव संजोये हुए है एवं आगे भी सेवा कार्यों में सम्मिलित रहेगा। साथ ही उन्होंने श्री गौ सवा मित्र मंडल के इस सेवा उपक्रम की भी तारीफ करते हुए अन्यों को इस प्रक्रम से जुड़ने का निवेदन किया। इस अवसर पर शहर विधायक अशोक कोठारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन, बिलेश्वर डाड, अमन शर्मा, सुनील शर्मा, शुभांशु जैन, शुभम सोनी, पंकज आडवाणी उपस्थित थे।