शाहपुरा शहर में जियो फाइबर का उद्घाटन
शाहपुरा। शहर में जियो फाइबर का उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि भीलवाड़ा से आये जियो सेंटर मैनेजर सचिन झंवर ने बताया कि जियो फाइबर सर्विसेस सबसे पहले तहसील मुख्यालय पर जो की अब जिला शाहपुरा में शुरू हुई है, अब हर घर जियो हर घर फाइबर का नारा लगेगा।
जिओ फाइबर होम पार्टनर लीड रविंद्र नागर ने बताया की शाहपुरा में जिओ फाइबर लॉन्चिंग से पहले ही 100 प्लस कनेक्शन वितरित किये जा चुके है, ओर कस्टमर्स का रुझान देखते हुए यह संख्या बहुत तेजी से बढ़ेगी। जिओ फाइबर के प्लान्स 399 रुपए मासिक से स्टार्ट होते है। जिओ फाइबर के शाहपुरा पार्टनर संजय चौधरी ने बताया कि बहुत जल्द सभी घर एवं मोहल्ले को जियो कि सर्विस पूर्ण रूप से तीव्र गति से मिलेगी इसमें सभी को अनलिमिटेड इंटरनेट के साथ OTT ऍप्लिकेशन्स एवं अनलिमिटेड टीवी चैनल्स एंटरटेंटमेंट हाई डेफिनेशन क्वालिटी एवं वॉइस कॉल की सुविधा प्रदान की जाएगी, जिसमें वाईफाई राउटर एवं सेटअप बॉक्स रिचार्ज प्लान के साथ निशुल्क दिए जायेंगे।