विकास कार्यो में नही रखी जातिगत भावना : जोगिन्दर अवाना
देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने कुरका में अंबेडकर प्रतिमा व सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण
नदबई, 7अक्टूबर। देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिन्दर अवाना ने नदबई क्षेत्र के गांव कुरका में करीब 30 लाख रुपए की लागत से निर्माण हुए सामुदायिक भवन व डॉं अंबेडकर की प्रतिमा का लोकर्पण किया। साथ ही ग्रामीणों को राजनीतिक गुटबाजी को दूर करते हुए सहयोग करने व ग्रामीणों के सहयोग से चालीस साल से हो रही समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।
इससे पहले ग्रामीणों ने माला व साफा पहनाकर देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष का अभिनंदन किया। बाद में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने डॉं अंबेडकर की जीवनी पर चर्चा करते हुए दलित व शोषित वर्ग के लोगों को एकजुट होने को कहा। साथ ही शिक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प दिलाते हुए बालिकाओं को अधिक से अधिक शिक्षित होने व समाज के विकास में भागीदारी निभाने का आहृवान किया। समारोह दौरान उच्चैन पंचायत समिति प्रधान हिमांशु अवाना ने उच्चैन मुख्यालय पर हुए विकास कार्यो को लेकर चर्चा करते हुए देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिन्दर अवाना का आभार जताया। साथ ही ग्रामीणों को जातिवाद व गुटबाजी से दूर होकर विकास कार्यो में देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष का सहयोग करने का आहृवान किया। समारोह में पंचायत समिति सदस्य ओमवीर मदेरणा, अशोक बंजारा, सीबीईओ गजेन्द्र सिंह, लाखन सिंह खुड़ासा आदि मौजूद रहे।