देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने विजेता खिलाडियों का किया सम्मान, ब्लॉंकस्तरीय ग्रामीण ओलंपिक का समापन
नदबई, 22 अगस्त।देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिन्दर अवाना ने नदबई कस्बे के राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय में आयोजित समारोह दौरान ग्रामीण ओलंपिक में विजेता टीम व खिलाडियों को स्मृति चिंह देकर पुरुस्कृत किया। इससे पहले देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने विजेता टीम व खिलाडियों का उत्साहवद्र्वन करते हुए प्रदेशस्तर तक नदबई क्षेत्र का नाम रोशन करने को कहा। साथ ही विजेता खिलाडियों को प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने का संकल्प दिलाया। बाद में विधिवत दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ करते हुए विजेता खिलाडियों को स्मृति चिंह देकर अभिनंदन किया।
उधर, शारीरिक शिक्षक तारासिंह ने खोखो मैच में पिपरऊ, कबड्डी में खेडीदेवीसिंह, महिला टेनिस बॉल क्रिकेट में झारकई, महिला कबड्डी में गांगरौली, महिला रस्साकस्सी में न्योंठा, शूटिंग बॉलीवाल में गगवाना, बॉलीवाल में रायसीस, फुटबॉल मे ंकबई व टेनिस क्रिकेट बॉल पुरुष में बछामदी की टीम विजेता होने के बारे में बताया। इस दौरान मुख्य ब्लॉंक शिक्षा अधिकारी मुकट सिंह गुर्जर, विकास अधिकारी सौदान सिंह, ब्लॉंक कांग्रेस अध्यक्ष हरस्वरूप शर्मा, एबीईईओ सुरेश भातरा, कृषि मंडी व्यापार संघ अध्यक्ष शिवदयाल गोयल, दिलीप सिनसिनवार सहित जनप्रतिनिधी व अधिकारी मौजूद रहे।