विकास के संकल्प को पूरा करने का हरसंभव प्रयास : जोगिन्दर अवाना
देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण, समयावधि में पूर्ण करने के दिए निर्देश
नदबई, 8 अगस्त।देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिन्दर अवाना ने उच्चैन पंचायत समिति मुख्यालय पर विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए विकास कार्यो की समीक्षा की। साथ ही प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वन को लेकर चर्चा करते हुए प्रदेश सरकार के विजन को सफल बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों को ईमानदारी से कार्य करने व अधिक से अधिक ग्रामीणों को लाभान्वित करने को कहा।
बैठक दौरान देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ने उच्चैन मुख्यालय पर करीब 4.5 करोड की लागत से महाविद्यालय भवन, 1.5 करोड की लागत से तहसील कार्यालय, 1.5 करोड की लागत से खेल स्टेडियम, 25 लाख रुपए की लागत से पीडब्ल्यूडी कार्यालय, करीब 2 करोड की लागत से पंचायत समिति कार्यालय, ग्राम पंचायत खरका में करीब 9 करोड की लागत से पोलोटैक्निक कॉलेज, 11.50 करोड की लागत से आईटीआई कॉलेज, 4.5 करोड की लागत से स्नातकोत्तर महाविद्यालय व 2.50 करोड की लागत से एससी बालिका छात्रावास का निर्माण होने के बारे में बताते हुए निर्माण कार्य में गुणवत्ता रखने को कहा। बाद में प्रधान हिमांशु अवाना ने ग्रामीण क्षेत्र में योजनाओं का प्रचार प्रसार करने व ग्रामीणों को लाभान्वित करने के दिशा-निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने का आश्वासन दिया। बैठक में अधिशाषी अधिकारी केन्द्रप्रसाद शर्मा, सीबीईओ गजेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे।