बौंली, बामनवास । सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर शुभम चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में मंगलवार को बौंली एसडीएम चंद्र प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में पुलिस, परिवहन विभाग, खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए चार बोलेरो को ब्लैक शीशे में एवं छह ट्रैक्टर ट्राली को बिना नंबर के होने के कारण जब्त किया है। बौली थाने के हैड कांस्टेबल धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि मंगलवार को एसडीएम चंद्र प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में बौंली थाना प्रभारी, परिवहन निरीक्षक, तहसीलदार, एवं खान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में एक बैठक आयोजित की गई बैठक में निर्णय लिया गया कि अवैध बजरी परिवहन करते, ब्लैक शीशे के व बिना नंबर के वाहनों पर संयुक्त कार्रवाई की जाए। इस पर अमल करते हुए एसडीएम चंद्र प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में बौंली थाना प्रभारी, तहसीलदार, परिवहन निरीक्षक, खनिज विभाग के अधिकारियों ने एक संयुक्त टीम बनाकर बौंली नगर मुख्यालय पर एवं निवाई व लालसोट सड़क मार्ग पर संयुक्त कार्रवाई की कार्रवाई के दौरान चार बोलेरो को ब्लैक फिल्में होने के कारण एवं 6 ट्रैक्टर ट्रॉलियों को बिना नंबर की होने के कारण जब्त किया गया है इस दौरान करीब दो दर्जन ट्रैक्टर ट्रॉली पर ऊपर तक लगे अवैध फंटो को हटाया गया। संयुक्त टीम की कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया एवं अवैध बजरी खनन व परिवहन करने वाले वाहन एवं ब्लैक फिल्में लगी गाड़ियां क्षेत्र से गायब हो गई। संयुक्त टीम ने एक आदेश जारी कर बताया कि इस प्रकार की संयुक्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।