संयुक्त संविदा मुक्ति मोर्चा करेगा विधानसभा का घेराव
बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। राजस्थान के 110000 संविदा कर्मी संयुक्त संविदा मुक्ति मोर्चा के आह्वान पर सवाई माधोपुर जिले के सभी संविदा कर्मी पंचायत सहायक विद्यालय सहायक एवं पंचायत शिक्षक सामूहिक अवकाश पर रहकर विधानसभा का करेंगे घेराव राजस्थान सरकार द्वारा चुनाव जन घोषणा पत्र में संविदा कर्मियों को नियमित करने का वादा किया गया था परंतु सरकार के साडे 4 वर्ष पूर्ण होने पर भी आज तक संविदा कर्मियों को नियमित नहीं किया गया है सरकार ने जन घोषणा पत्र में किए गए वादे के अनुसार 110000 संविदा कर्मियों के साथ छलावा किया है फिर भी संविदा कर्मी अल्प मानदेय में आज सरकार की योजनाओं में पूर्ण सहयोग किया है चाहे पंचायत राज हो शिक्षा विभाग नरेगा विभाग जलदाय अनेकों विभाग में संविदा कर्मी अल्प मानदेय में कार्य कर रहे हैं सरकार को अपना वादा याद दिलाने के लिए 17 जुलाई को 22 गोदाम पर एकत्रित होकर विधानसभा का घेराव करेंगे जिसमें जिले के पंचायत सहायक विद्यालय सहायक एवं पंचायत शिक्षक सामूहिक अवकाश लेकर के विधानसभा का घेराव करेंगे हेमराज दीक्षित जिलाध्यक्ष राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक शिक्षक संघ ने सभी संविदा कर्मियों से जयपुर पहुंचने का आह्वान किया

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।