लालसोट 30 दिसम्बर। डीडवाना के पहल मानव सेवा संस्थान डिडवाना द्वारा आयोजित सात दिवसीय निशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में संयुक्त निदेशक बीकानेर गोविंद नारायण माली व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामगढ़ पचवारा मुरारी लाल जांगिड़ ने शिविर का अवलोकन किया।
इस अवसर पर गोविंद नारायण माली ने बताया की आज के समय मे आत्मरक्षा प्रशिक्षण बहुत आवश्यक है। बालिकाओं को मन से व शरीर से मजबूत होना होगा। प्रशिक्षण से बालिकाओं के आत्म विश्वास मे वृद्धि होती है। पहल संयोजक सुनील गुप्ता व सचिव सुरेंद्र जांगिड़ ने बताया कि 31 दिसम्बर तक चलने वाले शिविर में कुल 120 बालिकाएं आत्मरक्षा का गुर सीख रही हैं हैं।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच दीपक पटेल, शिविर प्रभारी अक्षित जांगिड़, ब्लॉक साक्षरता समन्वयक अविनाश शर्मा, शिक्षक संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष परीक्षित शर्मा, अनुराधा सोनी, श्याम सुंदर सैनी, दिलीप शर्मा, सत्यवान शर्मा, नितिन चोपड़ा, नवीन शर्मा, बुद्धिप्रकाश शर्मा, रविप्रकाश शर्मा, हेमू सिटी, अभिषेक शर्मा, मनीष जांगिड़, अवधेश जांगिड़, सावन शर्मा, विश्वाश सोनी, सुरेश प्रजापत, मोहित योगी, भोला वर्मा व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।