संयुक्त निदेशक उद्यान ने किसानांे को निःशुल्क वितरित किए सब्जी बीज किट

Support us By Sharing

संयुक्त निदेशक उद्यान ने किसानांे को निःशुल्क वितरित किए सब्जी बीज किट

सवाई माधोपुर, 19 जुलाई। संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर योगेश कुमार शर्मा ने नवनिर्मित कार्यालय उप निदेशक उद्यान सवाई माधोपुर में बुधवार को पौधारोपण कर आमजन को प्रकृति बचाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन की लाइफ लाइन होते हैं। इसीलिए हमें ना केवल वृक्षारोपण कार्य करते रहना चाहिए, बल्कि पहले से लगे हुए पेड़ पौधों की देखभाल भी करते रहना चाहिए। पेड़ पौधों से हमारे जीवन की अधिकांश आवश्यकताएं पूरी हो जाती हैं। इसलिए पेड़ पौधे हमारे समाज में बहुत ही उपयोगी हैं।
सवाई माधोपुर प्रवास के दौरान शर्मा ने प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के तहत बुधवार को पंचायत समिति सवाई माधोपुर की ग्राम पंचायत सुनारी के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में किसानों को निःशुल्क सब्जी बीज किट वितरित किए। इस दौरान उन्होंने किसानों को सब्जी बीज किट वितरित करते हुए करते हुए कहा कि मानव शरीर में विभिन्न तरह के विटामिन, खनिज लवण, पोषक तत्व इत्यादि की आवश्यकता होती है। सब्जियों से हमें इन सभी आवश्यकताओं की पूर्ति हो जाती है। उन्होंने उपस्थित किसान भाईयों से अपने अपने घरों/खेतों में यथासंभव सब्जी उत्पादन करने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि सब्जी उत्पादन अगर व्यावसायिक स्तर पर संभव नहीं हो तो अपने-अपने घरों में किचन गार्डन तैयार करें, जिससे परिवार को ताजा, कीटनाशी मुक्त, जैविक तथा हरी सब्जियां निरंतर उपलब्ध हो सकें।
उप निदेशक उद्यान चंद्र प्रकाश बड़ाया ने उपस्थित किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा कार्यालय उप निदेशक उद्यान सवाई माधोपुर के माध्यम से किसानों के लिए फल बगीचों की स्थापना, ग्रीन हाउस स्थापना, बूंद-बूंद सिंचाई संयंत्र, फव्वारा संयंत्र, मिनी फव्वारा संयंत्र, लो टनल, प्लास्टिक मल्च, सिंचाई के लिए सौर ऊर्जा आधारित मोटर पंप वर्मी बेड इत्यादि पर अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इच्छुक किसान अपनी आवश्यकताओं के अनुसार सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए ई-मित्र के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर लाभ उठा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी कृषि/उद्यान विभाग के क्षेत्रीय कृषि पर्यवेक्षक अथवा सहायक कृषि अधिकारी से संपर्क करें। वहीं जिला स्तर पर उद्यान विभाग से संपर्क किया जा सकता है।
इस दौरान सहायक कृषि अधिकारी राजेन्द्र कुमार बैरवा, कृषि पर्यवेक्षक सुनारी सुनील वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!