ग्रीन हाउस तथा फार्म पोंड का संयुक्त निदेशक ने किया निरीक्षण
नदबई-संयुक्त निदेशक उद्यान विभाग के योगेश कुमार शर्मा ने भरतपुर संभाग के भरतपुर जिले की नदबई पंचायत समिति के गांव मिलकीपुरा में सुनीता पत्नी फतेह सिंह द्वारा 3000 वर्गमीटर में बनाए गए ग्रीन हाउस तथा वर्षा जल संग्रहण के लिए बनाए गए फार्म का अवलोकन किया। इस दौरान किसान द्वारा अवगत कराया गया कि, राज्य सरकार द्वारा कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा किसानों के लिए चलाईं जा रही फार्म पोंड योजना तथा ग्रीन हाउस योजना बहुत ही लाभदायक साबित हो रही है।
गांव रायसीस में किसान नाहर सिंह पुत्र दीप चंद ने उद्यान विभाग के माध्यम से 4000 वर्गमीटर में अनुदान पर बनवाए गए ग्रीन हाउस तथा कृषि विभाग के द्वारा बनवाए गए फार्म पोंड का भी अवलोकन किया।
शर्मा ने पंचायत समिति नदबई के भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा अपनी बजट घोषणा में, गरीब तथा छोटे किसान परिवारों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए, बांटे जाने वाले निशुल्क सब्जी किटों को सहायक कृषि अधिकारी नदबई ने किसानों को वितरण करते हुए किसान भाइयों और महिला किसानों से निवेदन किया कि, सभी किसान भाई अपने यहां यथासंभव सब्जी उत्पादन करें। सब्जी उत्पादन अगर व्यावसायिक स्तर पर संभव नहीं हो तो अपने अपने घरों में किचन गार्डन तैयार करें, जिससे परिवार की सब्जियों की आवश्यकता पूरी हो सके।
इस अवसर पर जनक राज मीणा उप निदेशक उद्यान ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा, कार्यालय उप निदेशक उद्यान भरतपुर के माध्यम से किसानों के लिए पक्के फार्म पोंड, फल बगीचों की स्थापना, ग्रीन हाउस स्थापना, बूंद बूंद सिंचाई संयंत्र,फव्वारा संयंत्र,मिनी फव्वारा संयंत्र, लो टनल,प्लास्टिक मल्च,सिंचाई के लिए सौर ऊर्जा आधारित मोटर पंप, वर्मी बेड,फल सब्जी परिरक्षण के लिए तकनीकी इकाई स्थापना,इत्यादि पर अनुदान दिया जा रहा है।
हरेंद्र सिंह कृषि अधिकारी उद्यान विभाग ने किसान भाईयों से निवेदन किया कि, उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपने आवेदन ई-मित्र के माध्यम से आन लाइन कराएं अधिक जानकारी के लिए किसान भाई,अपने नजदीकी कृषि/ उद्यान विभाग के क्षेत्रीय कृषि पर्यवेक्षक अथवा सहायक कृषि अधिकारी से संपर्क करें। विस्तृत जानकारी के लिए जिला स्तर पर कार्यालय उप निदेशक उद्यान में संपर्क किया जा सकता है।
इस दौरान कन्हैयालाल,छोटूराम,थान सिंह,पुष्पेन्द्र सिंह,रामबाबू ,इत्यादि कृषि पर्यवेक्षक,तथा रामवीर सिंह, कृषि पर्यवेक्षक उद्यान विभाग भी मौजूद रहे।