भयमुक्त मतदान का दिया संदेश
गंगापुर सिटी, 22 अप्रैल । आगामी लोकसभा आमचुनाव 2024 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, पारदर्शी, सुव्यवस्थित एवं भयमुक्त सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी एवं पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर के नेतृत्व में सोमवार को रेण्डायल गुर्जर में अर्द्धसैनिक बल एवं पुलिस दल द्वारा संयुक्त फ्लैगमार्च निकाल कर आमजन को भयमुक्त मतदान का संदेश दिया गया।
जिला कलक्टर ने बताया कि फ्लैगमार्च का उद्देश्य जिले में मतदान के प्रति भयमुक्त माहौल तैयार करना है| फ्लैगमार्च से आमजन में विश्वास आता है कि पुलिस एवं प्रशासन हमारे साथ है| जिससे वे निर्भय होकर घर से बाहर निकाल कर स्वतन्त्रता पूर्वक मतदान करते हैं| इस अवसर पर जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों से अपील की कि वे लोकतंत्र के महापर्व मतदान दिवस 26 अप्रैल को निर्भय होकर स्वतन्त्रतापूर्वक अधिक से अधिक मतदान कर इस अभियान को जिले में सफल बनाएँ| साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित सुरक्षा अधिकारियों को भयग्रस्त बूथ क्षेत्र के चिन्हित हिस्ट्रीशीटरों को नियमानुसार उचित धाराओं में पाबंद कर चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए।
इस दौरान जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने भयग्रस्त मतदान केंद्र शहीद किंदूरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रेण्डायल गुर्जर भाग संख्या 4 का निरीक्षण किया| उन्होंने मतदान केन्द्र के आसपास की रिहायश, अप्रोच रोड, पैरामीटर बाउंड्री आदि की भी जानकारी ली। साथ ही विभिन्न मूलभूत व्यवस्थाओं की उपलब्धता की जांच की जिसमें आधारभूत संरचनाएं, पेयजल, बिजली, रेंप, छाया, शौचालय, वोलेंटियर्स, व्हीलचेयर, साइनेज लेखन, फर्नीचर, बेरिकेडिंग, सुलभ रास्ता आदि बुनियादी सुविधायों सहित होम वोटिंग के लिए चयन किए गए मतदाताओं की सूची, वेबकास्टिंग, पीडब्ल्यूडी मतदाताओं से शत् प्रतिशत मतदान कराने की व्यवस्था आदि का बीएलओ से ब्यौरा भी लिया गया।
फ्लैगमार्च के दौरान संबन्धित बीएलओ, वजीरपुर के थानाधिकारी विजय सिंह सहित पुलिस एवं सीआरपीएफ़ बल के अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे।


2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।