संयुक्त शासन सचिव ने किया मॉडल स्कूल सूरवाल का औचक निरीक्षण


सवाई माधोपुर 26 अप्रैल। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल सूरवाल ब्लॉक सवाई माधोपुर का संयुक्त शासन सचिव श्रीमती मुन्नी देवी के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।
जानकारी के अनुसार संयुक्त शासन सचिव ने प्रातः 7.30 बजे विद्यालय पहुंच कर प्रार्थना सभा का निरीक्षण किया तथा साथ ही पोषाहार का निरीक्षण किया। उन्होंने संस्था प्रधान ओम प्रकाश माहू से विद्यालय गतिविधियों, नामांकन प्रवेश उत्सव तथा प्राथमिक कक्षाओं के सुचारू संचालन के संबंध में जानकारी ली। श्रीमती मीना ने विद्यालय में संचालित कक्षाओं के छात्र-छात्राओं से बातचीत करते हुए कंप्यूटर लैब स्मार्ट क्लास, अटल टिंकरिंग लैब, पुस्तकालय कक्ष, खेलकूद कक्ष तथा विज्ञान प्रयोगशालाओं का निरीक्षण भी किया गया। उन्होंने साथ सफाई को और बेहतर करने के संबंध में निर्देश भी दिए। उन्होंने अध्यापकों से वार्तालाप के दौरान विद्यालय में शैक्षणिक स्तर के उन्नयन हेतु तथा विद्यालय रख रखाव, पौधा रोपण के संबंध में सुझाव दिए। उन्होंने इसके साथ ही विद्यालय परिसर में निर्माणाधीन गर्ल्स हॉस्टल का भी जायजा लिया।
श्रीमती मीना ने विद्यालय में हो रहे नवाचारों को गहराई से देखा। संस्था प्रधान ने छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की प्रक्रिया के बारे में बताया इसके साथ ही प्रति सप्ताह किया
जा रहे गृह कार्य के निरीक्षण के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उनके साथ समसा एडीपीसी दिनेश गुप्ता तथा कार्यक्रम अधिकारी हेमराज मीणा उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद था।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now