शिक्षा योजनाओं की जमीनी प्रगति का संयुक्त शासन सचिव ने लिया जायजा


नवाचार और क्रियान्वयन में तेजी लाने के दिए निर्देश

सवाई माधोपुर,26 अप्रैल। शिक्षा विभागीय योजनाओं एवं नवाचारों की प्रगति तथा फील्ड स्तर पर क्रियान्वयन का अवलोकन एवं समीक्षा करने हेतु संयुक्त शासन सचिव, प्रारंभिक शिक्षा (आयोजना) विभाग, राजस्थान सरकार, मुन्नी मीना जिले के दो दिवसीय दौरे पर रहीं। दौरे के दूसरे दिन एडीपीसी दिनेश कुमार गुप्ता के साथ उन्होंने पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, शहर का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान संयुक्त शासन सचिव द्वारा विद्यालय को पीएम श्री योजना अंतर्गत प्राप्त भौतिक संसाधनों की समीक्षा की गई तथा उपलब्ध संसाधनों के अधिकतम उपयोग हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। विद्यालय परिसर में किए गए वृक्षारोपण एवं स्वच्छता व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक वातावरण उपलब्ध कराने हेतु विद्यालय प्रधान एवं स्टाफ को निर्देशित किया गया।
विद्यालय निरीक्षण के पश्चात समग्र शिक्षा कार्यालय के सभागार में संयुक्त शासन सचिव, मुन्नी मीना की अध्यक्षता एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा की उपस्थिति में जिले के समस्त शिक्षा अधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में आगामी नवीन सत्र में नामांकन लक्ष्य प्राप्ति हेतु जिला, ब्लॉक एवं पीईईओ स्तर पर विशेष कार्ययोजना तैयार कर हाउसहोल्ड सर्वे के माध्यम से शत-प्रतिशत ड्रॉप आउट एवं अनामांकित बच्चों का निकटतम राजकीय विद्यालयों में नामांकन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को डीबीटी माध्यम से निशुल्क यूनिफॉर्म एवं ट्रांसपोर्ट वाउचर योजना की राशि समय पर प्रदान करने, समग्र शिक्षा के तहत चल रहे सिविल कार्यों की प्रगति, विद्यालयों में एसएमसी/एसडीएमसी बैठकों के आयोजन, कंप्यूटर लैब संचालन, विभागीय लंबित पेंशन, न्यायिक एवं जांच प्रकरणों के निस्तारण, राजस्थान संपर्क पोर्टल पर परिवाद समाधान, विभागीय नवाचारों एवं छात्रवृत्ति योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
संयुक्त शासन सचिव ने समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान किए तथा विभागीय कार्यों में आ रही भौतिक, मानव एवं वित्तीय संसाधनों संबंधी समस्याओं के उच्च स्तर पर समाधान का आश्वासन दिया। बैठक में एडीपीसी दिनेश कुमार गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरकेश लाल मीणा , कार्यक्रम अधिकारी समग्र शिक्षा हेमराज मीणा सहित जिले के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  शाहपुरा के प्रकरणों की सुनवाई का क्षेत्राधिकार निर्धारित

Vishwkarma Electric

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now