गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित दौरे की तैयारी हेतु भाजपा ने सवाई माधोपुर, करौली, गंगापुर की संयुक्त बैठक 22 को गंगापुर में
गंगापुर, आगामी 26 तारीख को अमित शाह के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों हेतु करौली ,सवाई माधोपुर भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक 22 अगस्त को प्रातः 11:00 बजे अग्रसेन रिसोर्ट में आहूत की गई है ।कार्यक्रम के संयोजक रमेश मीणा व सह संयोजक मानसिंह गुर्जर ने बताया कि राजस्थान के इतिहास में सहकारिता क्षेत्र का प्रांत व्यापी यह पहला सहकारिता सम्मेलन है जो गंगापुर सिटी में होने जा रहा है जिसमें देश के गृह व सहकारिता मंत्री भाग लेंगे। सहकारिता से जुड़ी सभी कोऑपरेटिव सोसायटी बैंक एवं अन्य व्यवसायिक इकाई जो कोऑपरेटिव आधार पर चल रही है इस में भाग लेंगी यह सम्मेलन सहकारिता क्षेत्र के लिए एक वरदान साबित होगा।।
गुर्जर एवं मीणा ने बताया कि इस अवसर पर किसान सहकार सम्मेलन का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे ।
सम्मेलन को गृह एवं सहकारिता मंत्री के साथ-साथ प्रदेश एवं स्थानीय स्तर के नेता भी संबोधित करेंगे।।
कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर है आज इस बाबत सहकारिता क्षेत्र के लोगों की बैठक आहूत कर कार्यक्रम के निमित जिम्मेदारियां दी गई।।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।