ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर व देहात की संयुक्त मीटिंग सम्पन्न


ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर व देहात की संयुक्त मीटिंग सम्पन्न
विधानसभा प्रभारी माया सुआलका रही उपस्थित

दिनांक 21 सितम्बर 2023 गुरूवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शहर व देहात गंगापुर सिटी के संयुक्त तत्वाधान में एक आवश्यक मीटिंग का आयोजन कांग्रेस कार्यालय देवी स्टोर चौराहा पर दोपहर 3.30 बजे किया गया। जिसमें विधानसभा प्रभारी श्रीमती माया सुआलका ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया, कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार मैं आप सब कार्यकर्ताओं के बीच में उपस्थित हुई हूं, हम सब कांग्रेसजनों को 23 सितम्बर 2023 को जयपुर मे होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायें। मानसरोवर के शिप्रा पथ पर होने जा रहे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नये भवन का भूमि पूजन के कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष एवं हमारे प्रिय नेता राहुल गांधी, राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं वरिष्ठ कांग्रेसीजन सभा को सम्बोधित करेंगे। साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य मुकेश शर्मा व अब्दुल वहाब ने सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें साथ सरकार की महत्वपूर्ण 10 योजना का लाभ आमजन को मिले, इसके लिए सभी को जागरूक करना है।  हमारे राजस्थान सरकार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने विधायक रामकेश मीना की अभिशंषा पर गंगापुर सिटी विधानसभा में ऐतिहासिक विकास कार्य करवाये हैं जो स्मरणीय हैं।

यह भी पढ़ें :  सहस्त्रचण्डिय 108 कुंडिय महायज्ञ, स्वर्ण कलश एव भैरुनाथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा संपन्न

कांग्रेस बहुत पुरानी पार्टी है, कांग्रेस सभी जाति-धर्म के लेागों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। विधानसभा प्रभारी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि ब्लॉक की कार्यकारिणी बन चुकी है, मण्डल अध्यक्षों की नियुक्ति हो चुकी है, बूथ अध्यक्षों की नियुक्ति हो चुकी है, ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्र में वार्ड अध्यक्षों की नियुक्ति हो चुकी है। अब हमको मण्डल की कार्यकारिणी व बूथों की कार्यकारिणी का विस्तार करना है जिसमें कम से कम 11 और अधिक से अधिक 26 सदस्य होने चाहिए। यह कमेटियां मण्डल अध्यक्ष व बूथ अध्यक्ष 5 से 7 दिन के अन्दर बनाकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को भिजवायें। साथ ही पीसीसी सदस्य मुकेश शर्मा व अब्दुल वहाव एवं ब्लॉक अध्यक्ष नवीन खान एवं छोटेलाल व्यास ने विधानसभा प्रभारी को विश्वास दिलाया कि 23 सितम्बर को जयपुर में होने वाले कांग्रेस की जनसभा व भूमि पूजन कार्यक्रम में गंगापुर सिटी विधानसभा से विधायक रामकेश मीना के नेतृत्व में हजारों की संख्या मंें कांग्रेस कार्यकर्ता मानसरोवर के शिप्रा पथ में भाग लेगा।


इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष आकिब खान, महेश बाबू, मदन पचौरी, डॉ बुधराम मीना, मुबारिक अली, लखन ढंढोरिया, मनोनीत पार्षद वीकेश खण्डेलवाल, रविकान्त मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष नेतराम बैरवा, बाबूलाल गुप्ता, शहीद शाहीन, शिवलहरी प्रजापत, रामजीलाल सैनी, मुकेश सोनी, पंचायत समिति सदस्य घनश्याम सैनी, वरिष्ठ कांग्रेसी हरि बैरवा पेन्टर, रामप्रकाश मीना, एडवोकेट मुकेश कुमावत, गांधी दर्शन समिति संयोजक विकास जैन, कांग्रेस सेवादल के शिवराज सैनी, पूर्व पार्षद श्रीलाल सैनी, हरिमोहन कानूडा, अभिषेक रिणवा युवा नेता, बाबूलाल वर्मा, दिलीप वर्मा, जगदीश मिश्र, दीपक शर्मा, विजेन्द्र बमनावत, सुनील बोहरा आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now