राजस्थान पेंशनर समाज जिला शाखा भरतपुर एवं डीग के पदाधिकारी की संयुक्त बैठक में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम का किया भव्य स्वागत
भरतपुर- भरतपुर से डीग अलग जिला बनने पर डीग क्षेत्र में आने वाली पेंशनर समाज की सभी उपशाखों के पदाधिकारीओ की बधाई एवं गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम का स्वागत करने के लिए राजस्थान पेंशनर समाज जिला शाखा भरतपुर एवं डीग के सभी जिला पदाधिकारी एवं उपशाखाओं की संयुक्त बैठक प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डोरी लाल शर्मा की अध्यक्षता में पेंशन भवन काली की बगीची पर हुई। इसमें राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम का पेंशनर डोरी लाल शर्मा,घनश्याम शरण शर्मा, हरि चरण लाल शर्मा,सीताराम वर्मा,अमर सिंह नौहवार, मोहन सिंह करकला, रामेश्वर दयाल शर्मा उर्फ आरडी शर्मा, रामवीर सिंह वर्मा, मोहन सिंह पाराशर,श्याम सुंदर कटरा, बलदेव सिंह कुंतल एवं खूबचंद चौधरी आदि ने माल साफा व पताका एवं गधा भेंट कर स्वागत किया। साथी ही राज्य मंत्री को पेंशनरों की समस्याओं के संबंध में अवगत कराते हुए। पेंशनरों को उच्च गुणवत्ता की दवाएं उपलब्ध करवाने व आरजीएचएस में अधिकृत निजी अस्पताल में सभी बीमारियों का निशुल्क इलाज व जांच की सुविधा उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। इस मौके पर घनश्याम शरण शर्मा,अवधेश कुमार शर्मा, जीवनलाल शर्मा,भगवान सिंह टीवेता, देवकी प्रसाद शर्मा,ओमप्रकाश आजाद, बृजेंद्र फौजदार,चंद्रभान सिंह महावर, ध्रुव सिंह,ओमप्रकाश पीटीआई,रमेश चंद शर्मा,छिद्दीमल शर्मा, उमाशंकर शर्मा, महादेव प्रसाद शर्मा,मोहनलाल तिवारी, नरोत्तम लवानिया,पूरनचंद कटरा,रामबाबू गुप्ता,जगदीश लावानियां, रविंद्र सिंह, डॉक्टर गंभीर सिंह,चंद्रभान सिंह मुद्गल एवं कमल प्रसाद आदि मौजूद रहे। संचालन महोल सिंह गुर्जर ने किया।