तकनीकी समीक्षा दल व जल उपभोक्ता की संयुक्त बैठक, अधूरी पडी माइनरों को लेकर विचार विमर्श

Support us By Sharing

कामां। कस्बें के जल संसाधन विभाग कार्यालय पर तकनीकी समीक्षा दल व जल उपभोक्ता समिति की संयुक्त बैठक डीग के अधिशाषी अभियंता कृष्ण कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई।

बैठक में जिसमें कामां डीग नगर के सहायक अभियंताओं के साथ साथ अर्पण सेवा संस्थान व राजीविका के प्रतिनिधि व अधिकारियों और जल उपयोक्ता संगम अध्यक्षो के बीच अध्यक्षो की डब्ल्यूयूए विल्ड़िंग निर्माण व अधूरी पड़ी माइनरों के जल्द निर्माण एवं जिन माइनरों पर अभी तक निर्माण शुरू नही हुआ। ऐसी माइनरों पर जल्द निर्माण कार्य पूरा कराने पर चर्चा की गई। तथा जिन माइनरों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। उन सभी को मुख्य नहर से जोड़ने के लिए ठेकेदारों को निर्देश दिए गए। साथ ही राजस्थान आजीविका सुधार परियोजना के तहत महिला आधारित वृक्षारोपण को सफल बनाने के विषय में विभिन्न विभागों के बीच सहमति बनी। उल्लेखनीय है कि कामां क्षेत्र में गुडगावां कैनाल से निकलने वाली 23 माइनरों का निर्माण कार्य करीब 56 करोड रूपए की लागत से चल रहा है। जो पिछले पांच वर्षो से माइनरों का कार्य पूरा नही हुआ है। इस बैठक में हुकम सिंह,दानी छौकर,सुबहदीन,सौराव,रत्ती खां सहित जल उपभोक्ता समितियों के अध्यक्ष व सदस्य मौजूद थे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *