उपखण्ड क्षेत्र के ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी की संयुक्त बैठक आयोजित
वजीरपुर| उपखण्ड क्षेत्र के ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी की संयुक्त बैठक अध्यक्ष घनश्याम पाराशर की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक की शुरुआत संगठन के वरिष्ठ सदस्य दामोदर लाल शर्मा कुसाय एवं भूदेव शर्मा वजीरपुर के द्वारा भगवान परशुराम जी के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर के की गई इसके बाद समाज के अध्यक्ष घनश्याम पाराशर द्वारा बैठक की कार्रवाई सुनाई गई इसके पश्चात सितंबर माह में आयोजित होने वाले भामाशाह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के बारे में चर्चा की गई जो की 24 सितंबर को निश्चित किया गया स्थान ब्राह्मण समाज धर्मशाला वजीरपुर रखा गया है प्रतिभा सम्मान हेतु निम्न प्रकार निर्धारित किए गए कक्षा 10 की परीक्षा में 75% अंक एवं कक्षा 12 मे 75/अंक बीए बीए बीएससी 60% तथा एम् ए 75% की टैंक एम टैंक में 75%नीट आईआईटी में गवर्मेंट कालेज मिलने पर सभी प्रकार की राजकीय सेवा में चयन होने पर खेलों में राज विजेता स्काउट एवं एन सी सी में राज्य पाल राष्ट्रपति पुरस्कार किसी भी क्षेत्र में राज्य स्तर पर सम्मानित होने वाले आदि श्रेणियों के सदस्य को पश्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा यह सम्मान विघार्थियों को सत्र 2022-23को एवं सरकारी नौकरी में 2022-23 दोनों बर्ष वाले को दिया जाएगा सभी संभागीय को अपने योग्यता की अंकतालिका आधार कार्ड मोवाइल नम्बर 15 सितंबर तक समाज के सदस्यों के पास जमा करवा में राजेंद्र प्रसाद शर्मा सेवा जुगल किशोर शर्मा श्यारौली अशोक कुमार शर्मा वजीरपुर सीताराम शर्मा बडौली अखिलेश शर्मा कुसाय पुरुषोत्तम शर्मा खण्डीप विशम्भर शर्मा सुन्दरपुर पुरुषोत्तम शर्मा पीलोदा हरि मोहन शर्मा रायपुर उपस्थित बैठक में दामोदर लाल शर्मा पुरुषोत्तम शर्मा अशोक कुमार शर्मा रमेश चंद शर्मा जुगल किशोर शर्मा मगनेश शर्मा अखिलेश शर्मा जगदीश शर्मा राजेंद्र शर्मा भगवंती प्रसाद शर्मा सीताराम शर्मा दिलीप कुमार शर्मा ववलू शर्मा दीपक उपाध्याय गोपाल शर्मा संजय शर्मा सदा शिव शर्मा बनवारी लाल शर्मा अखिल कुमार शर्मा आदि सदस्य उपस्थित रहे

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.