किसान श्रमिक संगठनों का संयुक्त विरोध प्रदर्शन


बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। किसान श्रमिक संगठनों का संयुक्त विरोध प्रदर्शन अंबेडकर सर्किल पर संपन्न सवाई माधोपुर संयुक्त किसान मोर्चा और केंद्रीय श्रमिक संगठनों के राष्ट्रीय आह्वान पर मंगलवार को भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर अंबेडकर सर्किल पर धरना प्रदर्शन किया गया धरने की अध्यक्षता कामरेड जीएल शर्मा देवीलाल बेरवा ने संयुक्त रूप से की है धरने में ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन एटक जिला सचिव रामगोपाल गुणसरिया राजस्थान किसान सभा के जिला अध्यक्ष कांजी मीणा किसान सभा जिला सचिव कालूराम मीणा शबनम बानो तंजीम ए इंसाफ रईस अहमद अंसारी प्रगतिशील महिला फेडरेशन जिला अध्यक्ष अंजना करण कंचन देवी महावर मदर यूनियन के प्रचार मंत्री दुर्गा लाल बेरवा ओमप्रकाश वर्मा भरत लाल आदि ने अपने विचार रखें इसके बाद विधानसभा जिला अध्यक्ष कांजी मीणा के नेतृत्व में सभी प्रति मंडल के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को 12 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा


यह भी पढ़ें :  जन सहभागिता के साथ मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान को सफल बनायें - शिक्षा मंत्री
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now