हत्या की सुपारी देने व लेने वाले तीन शातिर अपराधियों को शंकरगढ़ पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने ने धर दबोचा
प्रयागराज। अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत शंकरगढ़ पुलिस व एसओजी यमुनानगर की संयुक्त टीम द्वारा रविवार को मुखबिर की सटीक सूचना पर रेलवे शंकरगढ़ के पास से जमीनी विवाद में अधिवक्ता की हत्या की सुपारी देने वाले बुद्धराज सिंह उर्फ राज सिंह पुत्र कमलाकर सिंह ग्राम कोहड़िया थाना शंकरगढ प्रयागराज उम्र करीब 25 वर्ष, रोहित केसरवानी पुत्र मंगलदास केसरवानी नि० लग्राम जारी बाजार थाना कौधियारा प्रयागराज उम्र करीब 24 वर्ष व अधिवक्ता की हत्या की सुपारी लेने वाले अभि0 भूमिराज सिंह पुत्र स्व0 कुवर बहादुर सिंह निवासी ग्राम डिहा उपरहार थाना करछना प्रयागराज उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से सुपारी की रकम 1.5 लाख रुपया व 02 अदद तमंचा 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि कमलाकर सिंह पुत्र रामहितकारी निवासी ग्राम कोहड़िया थाना शंकरगढ प्रयागराज का अपनी बहन छविराज कुमारी भाई रत्नाकर व पिता रामहितकारी के मध्य पारिवारिक जमीन 35 बीघा में हिस्सेदारी को लेकर विवाद चल रहा है जिसमें छविराज कुमारी पेशे से अधिवक्ता हैं जो इलाहाबाद में रहती है, अपने पिता व दूसरे भाई रत्नाकर के साथ मिलकर कमलाकर सिंह के हिस्से की जमीन को नही दे रही हैं जिससे कमलाकर सिंह का पुत्र बुद्धराज परेशान होकर अपनी बुआ की हत्या की साजिश रचने लगा क्योकि कमलाकर सिंह को जमीन मे हिस्सा देने के लिए छविराज कुमारी ही अपने पिता व दूसरे भाई रत्नाकर सिंह को रोकती हैं और जमीन में खुद हिस्सा लेना चाहती हैं। बुद्धराज अपनी बुआ की हत्या की साजिश मे अपने मित्र रोहित केसरवानी पुत्र मंगलदास केसरवानी निवासी ग्राम जारी बाजार थाना कौधियारा प्रयागराज उम्र करीब 24 वर्ष को मिलाया और अपनी बुआ छविराज कुमारी की हत्या के लिए थाना क्षेत्र करछना के गैंगस्टर अपराधी भूमिराज सिंह पुत्र स्वर्गीय कुवर बहादुर सिंह निवासी ग्राम डिहा उपरहार थाना करछना प्रयागराज उम्र करीब 22 वर्ष से 02 लाख रुपये में सुपारी का सौदा तय किया जिसमें से 50,000 रुपया नैनी में भूमिराज को देकर अपनी बुआ छविराज कुमारी की पहचान करा दी परन्तु भूमिराज सिंह ने कहा कि जब तक पूरा 02 लाख रुपये नहीं दोगे तब तक तुम्हारा काम नही होगा। इसी क्रम में बुद्धराज ने अपने मित्र रोहित केशरवानी से 1.5 लाख रुपये देने के लिए कहा। रोहित केशरवानी जारी बाजार में गल्ले का काम करता है। बुद्धराज ने रोहित को पैसे लेकर शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन के पास बुलाया तथा भूमिराज सिंह को भी पैसे लेने के लिए शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन पर बुलाया जब रोहित केशरवानी ने 1.5 लाख रुपया लाकर बुद्धराज को दिया तो बुद्धराज ने वह पैसा छविराज कुमारी की सुपारी लेने वाले भूमिराज को दिया उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना शंकरगढ़ पुलिस व एसओजी यमुनानगर की संयुक्त टीम द्वारा तीनों अपराधियों को रंगे हाथ मय सुपारी के रुपये व 02 अदद तमंचा व 04 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।