नगर में पत्रकार पर हुए हमले को लेकर पत्रकार संघ ने एडिशनल एसपी को सौपा ज्ञापन


डीग 9 अप्रैल|डीग जिले के नगर तहसील में पत्रकार लवेश मित्तल पर हुए हमलें को लेकर बुधवार को जिला पत्रकार संघ डीग कार्यालय पर वरिष्ठ पत्रकार उमेश लवानिया की अध्यक्षता में पत्रकार संघ की बैठक आयोजित हुई।
इस दौरान एसपी कार्यालय पहुंचकर डीग जिलें के पत्रकारों ने एडीशनल एसपी अखिलेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा है।और हमलावरों पर कार्रवाई करने की मांग की है।जिसपर एडीशनल एसपी ने नगर थानाधिकारी को फोन पर वार्ता कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही।
ज्ञापन में लिखा है कि 6 अप्रैल 2025 को नगर में श्री राम रथ यात्रा का रथ निकल रहा था।उसी समय नगर के कुछ लोगों ने पत्रकार लवेश मित्तल से अभ्रद भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी।इस अवसर पर उमेश लवानिया, हरी कृष्ण लवानिया,बहादुर सिंह,पूरन बंसल ,पदम जैन,नरेश फौजदार,अजय विधार्थी,मुकेश सैनी,दीपचंद शर्मा,सुरेश तुल्ला,पंकज शर्मा,मुकेश जांगिड़,अमरदीप सैन,रमन लाल गोस्वामी पंकज तिवारी,सुनील चाहर,लोकपाल सिंह,रामवतार खण्डेलवाल,अकरम खान, मनोज पाराशर तन्नू,रिंकू, पुष्पेन्द्र,शिशराम,सतवीर गुर्जर मौजूद थे।


यह भी पढ़ें :  महिलाओं ने मार्च निकाल दिया मतदान का संदेश
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now