जनता के हित में पत्रकारो पूरी आजादी से कार्य करने के लिए पत्रकारों को संगठित रहना जरूरी होगा : पत्रकार सुनील जोशी
सवाई माधोपुर | सोशल मीडिया न्यूज़ प्लेटफॉर्म “आँखें4न्यूज़” द्वारा आज जिला सूचना केंद्र में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पत्रकार परिचर्चा का आयोजन किया गया । जिसमें वर्तमान परिपेक्ष में पत्रकारों की स्वतंत्रता,सुरक्षा और संगठन को लेकर विमर्श हुआ ।
इस दौरान आज तक चैनल से जुड़े पत्रकार सुनील जोशी ने बताया कि हमें देश और जनता के हित में हर कदम मिलकर कार्य करना चाहिए पूरी आजादी से कार्य करने के लिए संगठित रहना चाहिए । एक दूसरे के मुश्किल हालात में सहयोग की भावना रखनी चाहिए क्योंकि समस्त पत्रकारों का उद्देश्य जनता के लिए खबरें लिखना और जनता के मुद्दे उठाना है ।
इसी प्रकार एएनआई से जुड़े पत्रकार लोकेश टटवाल ने जनता से अपेक्षा की है कि जिस प्रकार पत्रकारों से न्याय दिलवाने में जनता आशा करती है इसी तरह पत्रकारों के साथ सरकारी तंत्र द्वारा अन्याय की स्थिति में जनता द्वारा पत्रकारों का साथ दिया जाना चाहिए । जिले के पत्रकारों को संगठित होने के लिए आह्वान किया ।
वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पत्रकारिता करने वाले केपी सिंह ने कहा कि आज हर व्यक्ति पत्रकार की तरह है प्रत्येक व्यक्ति के पास इंटरनेट और स्मार्टफोन है जो अपने किसी भी मुद्दे और मसले को उठाकर अपने मोबाइल के जरिए सार्वजनिक कर सकते हैं । जिससे कई बार समस्याओं का समाधान आसान हो जाता है ।
स्वतंत्र पत्रकार अवधेश शर्मा ने जोर दिया कि स्थानीय स्तर या अन्य सभी जगह पत्रकारों को सभी प्रकार के छोटे-मोटे मतभेद भूलाकर आजादी और पूरी ताकत से कार्य करने की दिशा में संगठित होना बेहद जरूरी है ।
अंत में स्वतंत्र पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश भूप्रेमी ने जोर दिया कि कोई भी मुद्दा जो सीधा जनता से जुड़ा हो ,उसे समस्त मीडिया प्लेटफॉर्म को मिलकर उठाना चाहिए । ताकि वह मुद्दा आसानी से हल किया जा सके स्थानीय और शासन प्रशासन को यह एहसास कराया जाना चाहिए कि मीडिया के सभी लोग एक दूसरे से मिलकर कार्य करते हैं और जनता की समस्याओं के प्रति गंभीरता से सक्रिय रहते हैं । इस मौके पर राजेंद्र जैलिया,टीकाराम,जीतमल सहित अलग-अलग लोग मौजूद थे ।


2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।